नगर पंचायत चेयरमैन श्री राजवती देवी और अधिशासी अधिकारी सीमा राघव ने कसबे की कई मस्जिदों के इलाकों का दौरा कर साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए
नगर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि के तौर पर उनके पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने भी उंची दनकौर स्थित कसबे की ईदगाह का दौरा किया और साफ सफाई कराई
Vision Live/Dankaur
दनकौर में नगर पंचायत चेयरमैन श्री राजवती देवी ने ईदुल अजहा पर्व के मौके पर साफ सफाई व्यवस्था माकूल बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सीमा राघव ने कसबे की कई मस्जिदों के इलाकों का दौरा कर साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए। वहीं इस मौके पर नगर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि के तौर पर उनके पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने भी उंची दनकौर स्थित कसबे की ईदगाह का दौरा किया और साफ सफाई कराई। ईदगाह पर दौरा करते हुए उन्होंने बताया कि ईदुल अजहा की नमाज गुरूवार को सुबह में अदा की जाएगी। ईदगाह पर आने वाले नमाजियों को कोई दिक्कत न हो मुख्य रास्ते को साफ सुथरा करा दिया गया है, इसके साथ ही ईदगाह स्थल को भी कूडा करकट और झाडियों की छंटाई कराते हुए साफ सुथरा कराया जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि ईदुल अजहा का त्यौहार मुस्लिम समुदाय का एक प्रमुख और महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है। इसलिए सभी से अपील की है कि परंपरानुसार कुर्बानी के समय अपशिष्टों को खुले में न छोडे और इसकी सूचना तत्काल नगर पंचायत को दें नगर पंचायत ने विशेष तौर से सफाई अभियान चला रखा है। नगर पंचायत का सफाई दस्ता आएगा और अपशिष्ट पदार्थो से ले जाएगा। साथ ही खुले में और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करेंं। ईदुल अजहा के त्यौहार को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं।