गांवों के पंचायत भवनों में खुलेंगी ई-लाइब्रेरी


गांवों के पंचायत भवनों में खुलेंगी ई-लाइब्रेरी

  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को होगा लाभ

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रामीण युवाओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब ग्रेटर नोएडा के अधीन आने वाले गांवों में स्थित पंचायत भवनों को ई-लाइब्रेरी में परिवर्तित किया जाएगा। सीईओ एन. जी. रवि कुमार की पहल पर इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

दरअसल, प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों में पंचायत चुनाव की व्यवस्था समाप्त होने के बाद पंचायत भवनों का उपयोग नहीं हो पा रहा था और देखरेख के अभाव में वे जर्जर हो रहे थे। अब इन भवनों का नवीनीकरण कर उन्हें ई-लाइब्रेरी में बदलने का निर्णय लिया गया है।

वर्क सर्किल-8 के अंतर्गत ग्राम सलेमपुर गुर्जर, घंघौला, रौनी, अस्तौली, नवादा, पंचायतन और देवटा में ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी। वहीं हतेवा, नवादा, घंघौला और बिसायच गांवों में नए भवन बनाकर ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि निविदा प्रक्रिया जारी है और प्रत्येक ई-लाइब्रेरी में शौचालय सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस पहल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ग्रामीण युवाओं को शांतिपूर्ण माहौल में पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी।


तिगड़ी रोटरी से चार मूर्ति चौक तक सर्विस रोड होगी दुरुस्त

  • ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, पुलिया का होगा चौड़ीकरण

ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए प्राधिकरण ने ठोस कदम उठाए हैं। सीईओ एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर तिगड़ी रोटरी से चार मूर्ति चौक तक की सर्विस रोड का चौड़ीकरण और मरम्मतीकरण किया जाएगा।

एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि वर्तमान में यह सर्विस रोड 5.50 मीटर चौड़ी है, जिसे 10.50 मीटर तक विस्तारित करने की योजना है। चौड़ीकरण के बाद वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।

चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इसके पूरा होने पर ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। इस दौरान गौड़ सिटी वन के पास स्थित संकरी पुलिया को भी चौड़ा किया जाएगा, जिसका काम शुरू हो चुका है।

साथ ही, हाल ही में एसीईओ ने गौड़ सिटी और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर सड़कों पर बने गड्ढों को भरने और रिसर्फेसिंग का कार्य तत्काल कराने के निर्देश दिए हैं। टेंडर प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही 60 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड पूरी तरह दुरुस्त कर दी जाएगी।

इससे गौड़ सिटी वन और टू सहित आसपास के निवासियों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy