नेशनल स्पेस डे :— गलगोटियास विश्वविद्यालय में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी में सपनों को पंख लगेंगे

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के सहयोग से गलगोटियास विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी” के उपलक्ष्य में “प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजित 

मौहम्मद इल्यास-“दनकौरी” /यीडा सिटी

विक्रम साराभाई तीन दिवसीय अंतरिक्ष प्रदर्शनी” “अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)” अहमदाबाद द्वारा गलगोटियास विश्वविद्यालय में 1 से 3 अगस्त-2024 तक भारतीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के सहयोग से आयोजित होने जा रही है।  “विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी” के नाम से प्रधानमंत्री  की पहल के अनुरूप “नेशनल स्पेस डे” के उपलक्ष्य में एक बडी पहल की जा रही है। 

इस प्रदर्शनी की तैयारियों को लेकर गलगोटिया विश्वविद्यालय के सभागार में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ़्रेंस में विक्रम सारा भाई स्पेस एग्जीबिशन के अध्यक्ष सीनीयर सांईटिस्ट  परेश सरवैय्या ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरे इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्देश्य स्कूल के विद्यार्थियों को और आम जन मानस को भी इसरो और साथ ही अंतरिक्ष के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने आगे कहा कि अगले तीन दिनों में हम विद्यार्थियों को इसरो के बारे में शुरूआत से लेकर और अब तक की महत्वपूर्ण और बड़ी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बतायेंगे। यहाँ पर विद्यार्थियों को नेवीगेशन, सैटेलाइट, रिमोट सेंसिंग, कम्युनिकेशन के बारे में भी विस्तार से बताया जायेगा।

सैटेलाइट और रॉकेट के बारे में बताया जायेगा और मॉडल दिखाकर दोनों की कार्यप्रणाली के बारे में भी समझाया जायेगी। हमारी इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों की महान प्रतिभा को भी खोजना है। उन्हीं बच्चों के बीच में भारत के उज्जवल भविष्य के निर्माण करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थी भी होंगे जो अगले तीन में यहाँ आने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि सांईटिस्ट कल्पना चावला और महान वैज्ञानिक “विक्रम साराभाई” जैसे महान प्रतिभावान बच्चे जब हमारी इस प्रदर्शनी में आयेंगे तब उनको अपने जीवन में अपने सपनों को भी पूरा करने की उत्सुकता भी जागेगी और वो एक दिन अपना ये सुन्दर सपना भी अवश्य पूरा करेंगे। पूरे देश की प्रतिभाओं को निखारना और उनके सपनों को पूरा करना ही हमारी इस प्रकार की प्रदर्शनी की प्राथमिकता है। 

गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने इस आयोजन के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि“ यह इसरो के साथ सहयोग हमारे छात्रों और समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर का प्रतिनिधित्व करता है। अत्याधुनिक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से जुड़ें। हम न केवल ऐसा मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं न केवल शिक्षित करता है बल्कि वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तकों की अगली पीढ़ी को प्रेरित भी करता है।”

 इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विक्रम सारा भाई स्पेस एग्जीबिशन के अध्यक्ष सीनीयर सांईटिस्ट परेश सरवैय्या , स्पेस एप्लिकेशन सैंटर इसरो अहमदाबाद के सीनियर सांइटिस्ट विकास गुप्ता , स्पेस एप्लिकेशन सैंटर इसरो अहमदाबाद के यंग सांइटिस्ट श्रीमती शिवांगी जैसवाल, सांइस कम्युनिकेटर दिशा दबे, हैप्पी जी पटेल, हैप्पी एम पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×