

Vision Live/Dankaur
दनकौर में नालियां रुकी हुई हैं और जिससे पानी हॉस्पिटल में घुस गया हैl इस बात की शिकायत दनकौर को नगर पंचायत से भी की गई है। दनकौर में धनौरी रोड मंदिर के पास कृष्णा हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर है।


कृष्णा हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर जाती हुई नालियां रुकी हुई है और पानी का बहाव बंद होने की वजह से पानी अंदर घुस गया है। यही कारण है कि हॉस्पिटल में मरीज तक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हो रहा है। इस बात की शिकायत कृष्णा हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर की ओर दनकौर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को भी की जा चुकी है।


कृष्णा हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर के चेयरमैन डॉ कृष्णवीर सिंह मलिक ने “विजन लाइव” को बताया कि हॉस्पिटल के सामने से नालियां निकालकर धनौरी और रोड की ओर जाती हैं, जहां गंदगी जमा होने की वजह से नालियां अटी पड़ी है और ओवरफ्लो होने की वजह से पानी हॉस्पिटल में घुस रहा है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को इस बात की शिकायत की जा चुकी है, इसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।