दनकौर नगर में आयोजित समाजवादी पार्टी के जनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम के दौरान पूर्व सभासद प्रत्याशी बीरपाल के नेतृत्व दर्जनों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
Vision Live/Dankaur
दनकौर नगर में आयोजित समाजवादी पार्टी के जनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम के दौरान पूर्व सभासद प्रत्याशी बीरपाल के नेतृत्व दर्जनों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि चुनाव के दौरान बड़े-बड़े लोकलुभावन वायदा कर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा सत्ता में आते ही जनता का शोषण करने में लग जाती है। आज दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही हैं बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से आम आदमी त्रस्त है लेकिन सरकार जनता की समस्याओं बेपरवाह है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कि कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है, समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते उत्तर प्रदेश ने विकास कि नई उचाईयों को छुआ था और जनहित के लिए अनेक योजना चलाई थी। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार में प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों का सम्मान देने वाली और भाईचारा को बढ़ावा देने वाली पार्टी है, जबकि भाजपा अपने राजनीतिक हित साधने के लिए समाज को जाति और धर्म में बांटने का काम करती है। इस मौके पर वीरपाल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और वह पार्टी को मजबूत करने के लिए वह पूरी मेहनत के साथ कार्य करेंगे तथा पार्टी जो भी उन्हें जिम्मेदारी देगी उसका निर्वाह पूरी इमानदारी के साथ करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से लोकसभा प्रभारी बीर सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, नरेन्द्र नागर, गजराज नागर चेयरमैन, डॉ महेंद्र नागर, सुनील भाटी देवटा, कृशांत भाटी, अमित रौनी, दयाराम शास्त्री, उपदेश नागर, राजेश रोही, अक्षय चौधरी, विकास जतन, गजेंद्र नेताजी, लोकेश भाटी, शाहरुख खान, नितिन नागर, यशपाल भाटी, दीपक भाटी देवटा, अनूप तिवारी, महेश चंद, सुखबीर नेताजी, अनुज नागर, सत्य प्रकाश नागर, लखन जाटव, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।