
मौहम्मद इल्यास “दनकौरी”/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर के जिला जज मलखान सिंह ने मंगलवार को जेवर स्थित आउटलाइन कोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के समय जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदेश छोकर और सचिव कपिल शर्मा ने जिला जज मलखान सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी तथा जे.एम. सूर्य चौहान का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान जिला जज ने कोर्ट बिल्डिंग की स्थिति पर चिंता जताई। मेंटेनेंस और देखरेख के अभाव में भवन लगातार खराब होता जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय पर रखरखाव से भवन की उम्र और बढ़ाई जा सकती है।
इस अवसर पर जेवर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल छोकर, श्याम सिंह भाटी एडवोकेट, सुशील शर्मा एडवोकेट, दीपक छोकर एडवोकेट, के.के. भाटी एडवोकेट सहित सभी अधिवक्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अधिवक्ताओं की प्रमुख मांगें
निरीक्षण के दौरान जेवर बार एसोसिएशन ने जिला जज को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखी गईं—
- न्यायालय में ए.पी.ओ की नियुक्ति शीघ्र की जाए, ताकि गवाही व अन्य कार्यवाही समय पर हो सके और केस पेंडेंसी कम हो।
- परिसर में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर का निर्माण कराया जाए।
- टॉयलेट, बाथरूम और पेयजल की स्थायी व्यवस्था हो।
- कोर्ट कैंपस का सौंदर्यीकरण किया जाए।
- कोर्ट तक आसान पहुंच के लिए हाइवे से सीधे रोड कनेक्टिविटी बनाई जाए।

जिला जज मलखान सिंह ने अधिवक्ताओं की मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इन बिंदुओं पर माननीय उच्च न्यायालय के माध्यम से कार्रवाई के लिए पहल की जाएगी।