डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सूरजपुर चुनाव 2025-26: अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल

अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को प्राथमिकता दूंगा: देवेंद्र सिंह रावल

मौहम्मद इल्यास ‘दनकौरी’/ गौतमबुद्धनगर

सूरजपुर (गौतम बुद्ध नगर)। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, कलेक्ट्रेट कंपाउंड सूरजपुर के 2025-26 सत्र हेतु चुनावी प्रक्रिया जोर पकड़ चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अधिवक्ता देवेंद्र सिंह रावल ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट जयपाल सिंह भाटी व सह-चुनाव अधिकारी एडवोकेट चतरपाल सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट मनोज नागर तथा एडवोकेट देवेंद्र सिंह रावल ने नामांकन दाखिल किया है।

इसके अतिरिक्त सचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए भी कई अधिवक्ताओं ने नामांकन किया है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 मई 2025 निर्धारित की गई है, जबकि मतदान 22 मई 2025 को संपन्न होगा।

पूर्व सचिव रह चुके हैं रावल, अधिवक्ताओं के हितों के लिए उठाई मजबूत आवाज

देवेंद्र सिंह रावल पूर्व में तीन बार बार एसोसिएशन के सचिव पद पर रह चुके हैं—एक बार निर्विरोध और दो बार चुनाव जीतकर अपने कार्यकाल में उन्होंने अधिवक्ताओं की बुनियादी आवश्यकताओं और अधिकारों के संरक्षण को लेकर कई प्रभावशाली कार्य किए। उन्होंने चेंबर आवंटन, बार-बेंच समन्वय, भ्रष्टाचार उन्मूलन, स्वच्छ पेयजल, बाथरूम और पुस्तकालय व्यवस्था, वादकारियों के लिए प्रतीक्षालय (शेड), युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण व स्टाइपेंड योजना, और जीवन तथा स्वास्थ्य बीमा जैसी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी।

विशेष कार्यों पर है जोर

देवेंद्र सिंह रावल ने अपने भावी एजेंडे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया है:

  • ग्राम डाढा स्थित सदर तहसील मुख्यालय तक सूरजपुर से बेहतर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करना।
  • एडीएम (एलए) व सब-रजिस्ट्रार कार्यालय को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कराना।

नामांकन के समय वरिष्ठ अधिवक्ताओं अनिल भाटी, विजेंद्र कुमार शर्मा, जयराज नागर सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे और देवेंद्र सिंह रावल को समर्थन प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×