पुलिस ने गर्दन बचाने के लिए कुछ खनन कर रहे ट्रैक्टरों को पकड़कर कार्रवाई की
मौहम्मद इल्यास-“दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्बनगर में पुलिस की नाक तले अवैध खनन किया जा रहा है। इससे पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रति किसानों में खासा रोष व्याप्त है। किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से साफ कह दिया है कि जिस इलाके में खनन किया जा रहा है, वह किसानों को दी जाने वाली 5% प्लाटों की जमीन है। इसलिए अब इस जमीन पर कई- कई फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं, इसे छोड़कर वे दूसरी जगह पर ही 5% प्लाट लेंगे। इससे किसानों और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच एक विवाद की स्थिति पैदा होना भी शुरू हो गई है। उधर पुलिस ने गर्दन बचाने के लिए कुछ खनन कर रहे ट्रैक्टरों को पकड़कर कार्रवाई की है।
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के तिलपता करणवास गांव में मकोड़ा- पाली गांव की तरफ 5% प्लांट दिए जाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जमीन छोड़ी गई है। यह जमीन तिलपता कंटेनर डिपो से सटी हुई है। पिछले करीब 20 दिनों से यहां पर एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी का खनन कर रहे हैं। बताया गया है कि यह खनन माफिया यहां से मिट्टी उठाकर कहीं दूसरी जगह पर भराव कर मोटी रकम वसूल रहे हैं। मिट्टी माफिया के इन ट्रैक्टर ट्राली से गांव की सड़क भी टूट चुकी है और दूसरी ओर उड़ती हुई धूल से प्रदूषण भी अपने चरम पर है। मिट्टी धूल फांकने से गांव के कई लोग बीमार भी हो चुके हैं। तिलपता गांव के कुछ लोगों ने जब यहां मिट्टी खनन किए जाने से मना किया तो खनन माफिया ने उन्हें भी धमकाया और यहां तक कह दिया कि उनकी पहुंच ऊपर तक है वह पुलिस को भी पैसा देते हैं, उनका कुछ नहीं बिगड़ने वाला । गांव की जिस जमीन पर खनन किया जा रहा है, यह क्षेत्र थाना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जुनपत पुलिस चौकी के इलाके में आता है।
किसानों का खनन किए जमीन पर प्लांट लेने इंकार
ग्रामीणों ने अवैध खनन किए जाने की शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से की और साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया। तिलपता गांव निवासी सुखबीर सिंह आर्य ने “विजन लाइव” को बताया कि पिछले करीब 20 दिनों करीब 12 ट्रैक्टर मिट्टी उठा रहे हैं और दूसरी जगह भराव कर रहे हैं । सारे गांव के रास्ते में होकर जाते हैं और घरों में धूल भरी हुई है। इससे लोग बीमार भी हो रहे हैं । कई बार उन लोगों से मना किया लेकिन वह मानते नहीं, कहते हैं कि हम तो पुलिस चौकी से लेकर सब जगह पर पैसा देते हैं। उन्होंने यह बताया कि अब गांव के किसानों ने तय किया है कि अब हम कंटेनर डिपो की दीवार के समीप कोई भी प्लॉट नहीं लेंगे, हमें दूसरी जगह प्लॉट दिए जाएं क्योंकि यहां नीचे ओवर ब्रिज भी बना है और खेतों में गहरे गड्ढे हो गए हैं।
ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़े जाने की कार्रवाई
इधर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार मिट्टी खनन किए जाने के स्थान का दौरा किया है और खनन को रोके जाने के लिए पुलिस को एक शिकायत भेजी है। पुलिस ने इन तमाम फजीहतों को देखते हुए अपनी गर्दन बचाने के लिए कुछ खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़े जाने की कार्रवाई की है।