स्टार स्पोकन इंग्लिश क्लासेज के डायरेक्टर द्वारा गरीब बच्चों की मदद

गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का फैसला किया,
● अपने लड़के के पहले जन्मदिन पर बाटी राशन, कपड़ा, कॉपी, पेंसिल

असलम परवेज / देवरिया
भाटपार रानी, बखरी बाजार में स्थित इस क्षेत्र के सबसे सफल संस्था स्टार स्पोकन इंग्लिश क्लासेज जिसमें सैकड़ों छात्र पढ़ाई करते हैं इस संस्था के डायरेक्टर शौकत अली ईद और अपने बालक शाकिब अल हसन के पहले जन्मदिवस पर नजदीकी गांव बखरी, नोनार, जासपार, बरैठा, इत्यादि गरीब परिवार जिनकी अर्थिक स्थिति खराब है वैसे परिवार में कपड़े, कॉपी, राशन, पेंसिल बाटें तथा उन बच्चों से मुलाकात कर उन्हें शिक्षा के लिए जागरूक किया गया । आज भी हमारे देश में ऐसे बहुत से घर, गांव है जहां शिक्षा का स्तर काफी नीचे है, पैसे के वजह से उनकी पढ़ाई छुट जाती है । ऐसे में हमारी संस्था गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देगी । इस मिशन को पूरा करने में हमारी टीम के सदस्य वसीम, सोनू, अभिषेक, सुहेल, आरिफ, सलमान, रंजन ने अपनी भूमिका बखूबी अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×