दनकौर धनौरी रोड पर जलभराव से निकलना तक दूभर

जलभराव की समस्या
जलभराव की समस्या
जलभराव से लोगों का निकलना तक दूभर-3
जलभराव से लोगों का निकलना तक दूभर-3

नागरिकों की ईओ, नगर चेयरमैन से जलनिकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग

जलभराव की समस्या-2
जलभराव की समस्या-2
जलभराव से लोगों का निकलना तक दूभर-4
जलभराव से लोगों का निकलना तक दूभर-4

डा0  अंबेडकर बारात घर के सामने बनी जलभराव की समस्या का हल जल्द ही कराया जाएगाः- दीपक सिंह

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

दनकौर में धनौरी रोड अंबडेकर बारातघर के सामने से जलभराव से लोगों का निकलना तक दूभर बना हुआ है। खेडा देवत मंदिर के सामने से रोड बनी है तो यहां पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। दनकौर मेंं धनौरी रोड से दनकौर बाईपास समेत चचूला, मिलक, भट्टा पारसौल आदि गांवांं की ओर भी लोगों का आवगमन होता है। धनौरी रोड इलाके का पानी खेडा देवत मंदिर की ओर से बाईपास और फिर झाझर रोड की ओर होता हुआ सलारपुर अंडरपास नाले में जाता है। खेडा देवत मंदिर और बाईपास पुलिया जब से बनी है यहां पानी निकास एक तरह से बंद हो गया है। इसका कारण है पहली साफ सफाई और दूसरा पुलिया और नाला दोनों उंचे बने है। यही कारण है कि धनौरी रोड इलाके का सारा पानी नालियों से सडक पर फैल कर सड रहा है। धनौरी रोड पर डा0 अंबेडकर बारात घर के सामने तो ऐसी स्थिति हो गई है कि लोगों का पैदल तक निकलना दूभर बना हुआ है। वाहन मुश्किल से निकलते हैं और जिसमें यह गंदा पानी छपाक करते हुए आस पास के घरों, दुकानों तक मेंं भर जाता है। जलभराव  होने की वजह से सांप मेढक तक जहरीले जानवर भी लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं।

जलभराव से लोगों का निकलना तक दूभर
जलभराव से लोगों का निकलना तक दूभर
जलभराव से लोगों का निकलना तक दूभर-2
जलभराव से लोगों का निकलना तक दूभर-2

धनौरी रोड निवासी चौधरी धमेंद्र सिंह नागर पुत्र नत्थू , निसार अहमद पुत्र अलीशेर खान और चौधरी श्रीचंद नागर पुत्र हरपाल आदि ने एक पत्र दनकौर अधिशासी अधिकारी और नगर पंयायत चेयरमैन को लिखते हुए इस समस्या का हल कराए जाने की मांग की है। पत्र में इन शहरवासियों ने अवगत कराया है कि धनौरी रोड प्रेमपुरी में मकानों और दुकानों के सामने मैन रोड पर जलभराव है। मैन रोड के सामने बनी हुई नालियां कीचड से लबालब है और जिससे गदां पानी फैल कर सड रहा है। बारिश होने पर यहां घुटनों-2 तक पानी जमा हो जाता है। वाहन तेजी से निकलते हैं तो पानी मकानों और दुकानों की ओर आ जाता है। जलभराव होने से बनी हुई सडक में भी कई कई फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे साईकिल, मोटर साईकिल सवार लोग पानी में गिर जाते हैं। दूसरी ओर विषैले जानवर भी पैदा हो रहे और जिससे बाल बच्चों तक को खतरा पैदा हो गया है। पत्र में अधिशासी अधिकारी और नगर चेयरमैन से जलनिकासी की उचित व्यवस्था कराते हुए टूटी हुई सडक को ठीक कराए जाने मांग की गई है।

दीपक सिंह
दीपक सिंह

इस बारे में नगर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि दीपक सिंह का कहना है कि पूर्व चेयरमैन अजय कुमार भाटी के कार्यकाल में खेडा देवत मंदिर से बाईपास होते हुए झाझर रोड की ओर जाते हुए जो नाला बनवाया गया था, उसका गलत लेवल था। नाला उंचा था और जिससे प्रेमपुरी और धनौरी रोड इलाके का पानी बाहर की ओर नही निकल पाता है। डा0  अंबेडकर बारात घर के सामने से बनी जलभराव की इस समस्या का हल जल्द ही कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×