Vision Live/Dadri
सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 9 वर्ष” लगातार चल रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत दादरी विधानसभा के दादरी नगर मंडल शक्ति केंद्र वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के बूथ न०289,290,291,295, पर जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, नगर अध्यक्ष सोमेश गुप्ता ने बूथ अध्यक्ष श्रीमती रजनी चौधरी, सुभाष शर्मा, योगेश राजपूत, जितेंद्र शर्मा के साथ माननीय प्रधानमंत्री के संपर्क से समर्थन अभियान हर घर पर स्टीकर एवं मिस्डकॉल करा कर किया और सभी को माननीय प्रधानमंत्री जी की चल रही योजनाओं के बारे में एवं पार्टी की नीति रीति से अवगत कराया, साथ में शक्ति केंद्र संयोजक डॉ आर के चौधरी, योगेश वर्मा, विशाल भारद्वाज, दिनेश गर्ग, सुभाष वत्स, बबलू, गोला, नगर मंत्री समीर भाटिया, संजय गर्ग (हैप्पी) पूर्व सभासद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।