
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /गौतमबुद्धनगर
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में भर्ती मरीजों के साथ आए तीमारदारों के लिए भोजन की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से “धन्वंतरि अन्नपूर्णा केंद्र” का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष वर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया।
संस्थान में भर्ती मरीजों के लिए तो भोजन की व्यवस्था पहले से उपलब्ध थी, लेकिन उनके साथ आने वाले तीमारदारों के लिए भोजन की कोई समुचित सुविधा नहीं थी। उन्हें अक्सर बाहर से असुरक्षित, अस्वच्छ और महंगा भोजन खरीदना पड़ता था, जो कई बार उनकी सेहत के लिए भी हानिकारक साबित होता था।

धन्वंतरि सेवा न्यास—a लखनऊ आधारित संस्था जो प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सामाजिक सेवाएं प्रदान कर रही है—ने इस आवश्यकता को देखते हुए संस्थान में अन्नपूर्णा केंद्र की स्थापना की। इस केंद्र के माध्यम से मरीजों के तीमारदारों को मात्र ₹10 में पोषक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यदि किसी तीमारदार के पास ₹10 भी उपलब्ध नहीं होंगे, तो उन्हें निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा, “इस व्यवस्था की लंबे समय से आवश्यकता थी। तीमारदारों को अब इधर-उधर भटकने या भूखे सोने की नौबत नहीं आएगी। धन्वंतरि सेवा न्यास ने लखनऊ समेत अन्य स्थानों पर जिस तरह से सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है, वैसी ही सेवा अब ग्रेटर नोएडा के इस संस्थान में भी सुनिश्चित होगी।”
धन्वंतरि अन्नपूर्णा केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी श्री प्रणब शर्मा के नेतृत्व में समर्पित टीम द्वारा संभाली जाएगी। भोजन वितरण की शुरुआत प्रतिदिन सुबह 11 बजे से की जाएगी।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक बिग्रेडियर (डॉ.) राकेश गुप्ता, धन्वंतरि सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुर्याकांत (केजीएमयू), मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्धनगर डॉ. नरेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष (प्रशासन) डॉ. अनुराग श्रीवास्तव और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. (कर्नल) ब्रज मोहन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संस्थान में अध्ययनरत नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों को टेबलेट भी वितरित किए गए, जिससे उनकी शिक्षा में तकनीकी सहायता सुनिश्चित हो सके।

संस्थान में धन्वंतरि अन्नपूर्णा केंद्र की स्थापना एक सराहनीय कदम माना जा रहा है, जिससे मरीजों के तीमारदारों की कठिनाइयां कम होंगी और उन्हें सुरक्षित, सस्ता व समय पर भोजन उपलब्ध होगा।