कुछ दिन पूर्व ही तिलपता कर्णवास गांव निवासी प्रमुख समाज सेवी सुखवीर सिंह आर्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया था। साथ ही सडक दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए बीच सडक पर ही हवन यज्ञ किया था। तब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आला अफसरों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को मना कर जाम खुलवाया था और आश्वास्त किया था कि जल्द ही इस दादरी सूरजपुर रोड की कायापलट की जाएगी, किंतु अब यह सभी आश्वासन हवा हवाई साबित हो रहे हैं
Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के तिलपता कर्णवास गांव में दादरी सूरजपुर रोड जर्जर बनता जा रहा है। नोएडा को दादरी से जोडने वाले इस रोड पर इनलैंड कंटनेर डिपो भी स्थित है। यही कारण है कि इस रोड पर कई गुना यातायात है। भारी और घरेलू वाहनों के दवाब से यह रोड जर्जर हालत में पहुंच चुका है। कुछ दिन पूर्व ही तिलपता कर्णवास गांव निवासी प्रमुख समाज सेवी सुखवीर सिंह आर्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया था। साथ ही सडक दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए बीच सडक पर ही हवन यज्ञ किया था। तब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आला अफसरों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को मना कर जाम खुलवाया था और आश्वास्त किया था कि जल्द ही इस दादरी सूरजपुर रोड की कायापलट की जाएगी। किंतु अब यह सभी आश्वासन हवा हवाई साबित हो रहे हैं। डैंसो कंपनी के सामने ही यह मैन रोड गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया है। कटहेरा गांव निवासी व समाजसेवी सुनील भाटी ने बताया कि दादरी क्षेत्र के लोग ग्रेटर नोएडा जाने के लिए इस मुख्य मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। डैंसों कंपनी के सामने ही इतने गड्ढे हो गए हैं कि कभी कोई भी बडा हादसा हो सकता है। इसलिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को चाहिए तत्काल इस मैन रोड की रिपेयरिंग कराएं ताकि कोई अनहोनी न होने पाए। तिलपता कर्णवास गांव निवासी व प्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य ने बताया कि डेंसो फैक्ट्री के सामने बहुत बड़ा गड्ढा हो रहा है, काफी समय से इसकी मांग की है, लेकिन आज तक भरा नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। यदि प्राधिकरण के अधिकारियों ने जल्द ही संज्ञान लेते हुए दादरी सूरजपुर रोड को नही बनवाया तो फिर अफसरों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा।