संतान की चाहत:- डेढ़ वर्षीय बच्ची को लेकर दंपति फुर्र

 

क्राइम रिपोर्टर /गौतमबुद्धनगर

थाना बिसरख पुलिस द्वारा अपहृता डेढ़ वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए 01 अभियुक्ता व 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा बच्ची को तलाश करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

  डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि दिनांक 18.03.2025 को वादिया वर्तमान निवासी किराये का मकान, यूसुफपुर चक शाहबेरी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना बिसरख पर तहरीर देकर सूचना दी गई कि दिनांक 16.03.2025 को उसके साथ 14जी एवन्यू गौर सिटी, थाना बिसरख में सफाई का कार्य करने वाली रेनू व दिनेश उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री को बिना बताये किसी अज्ञात स्थान पर लेकर चले गये है। वादिया की तहरीर के आधार पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 187/2025 धारा 137(2) बीएनएस बनाम रेनू व दिनेश के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। अपहृता बच्ची की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

कार्यवाही का विवरणः

उक्त अभियोग में गठित टीम के द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया जिसमें अभियुक्ता रेनू अपहृता बच्ची को अपनी गोद में लेकर जाती हुई दिखायी दी। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस/लोकल इंटेलीजेंस के माध्यम से जानकारी प्राप्त कि गयी तो ज्ञात हुआ कि रेनू व दिनेश पूर्व में भट्टो पर ईट पाथने का काम करते थे। इस जानकारी के आधार पर गठित टीम के द्वारा जनपद कासगंज, जनपद अलीगढ व इगलास क्षेत्र के भट्टे व जनपद सन्त कबीरनगर में धनघटा क्षेत्र के भट्टे व जनपद गाजियाबाद के भीकनपुर क्षेत्र के भट्टे व राजस्थान में माजरी क्षेत्र के भट्टे व हरियाणा के रेवाडी के भट्टो व जिला भिवाणी के भट्टो पर गहनता से खोजबीन करते हुए तलाश की गयी जिस पर जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले खोडी, जिला भिवाणी, राज्य हरियाणा में एक महिला व एक पुरुष एक छोटी बच्ची को लेकर आये है और यहाँ पर काम कर रहे है तथा अपना सामान लेने के लिये आज नोएडा गये है। प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 22.03.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा अपहृतकर्ता रेनू व दिनेश को आम्रपाली रिवर्र व्यू सोसायटी, बिसरख से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से अपहृता बच्ची को सकुशल बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरणः

अभियुक्ता रेनू से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि रेनू उम्र 44 वर्ष की शादी करीब 25 साल पहले राजवीर उम्र करीब 50 वर्ष निवासी नगला जार, थाना इगलास, अलीगढ़ के साथ हुई थी। राजवीर से रेनू को 04 बच्चे 1.उम्र 22 वर्ष 2.उम्र 16 वर्ष 3.उम्र 15 वर्ष 4.उम्र 10 वर्ष है। करीब 04 साल पहले रेनू की मुलाकात जनपद अलीगढ में अपने देवर की शादी में दिनेश उम्र लगभग 28 वर्ष से हुई और दोनो के मध्य प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो गये। जिस पर रेनू अपने पति व बच्चो को छोडकर दिनेश के साथ नोएडा में आकर बतौर पति पत्नी निवास करने लगे तथा रेनू 14जी एवन्यू गौर, सिटी बिसरख में साफ-सफाई का कार्य करने लगी। जहाँ पर उसकी मुलाकात अपहृत बच्ची की माता(वादिया) से हुई। अभियुक्ता रेनू का बच्ची की माता(वादिया) के घर आना जाना हो गया। दिनेश से रेनू को कोई बच्चा पैदा नही हो रहा था, जिस कारण दिनेश व रेनू ने मिलकर योजना बनाकर दिनांक 16.03.2025 को सुबह जब बच्ची(अपहृता) की माता काम पर चली गयी तो रेनू मौका पाकर बच्ची उम्र डेढ़ वर्ष को लेकर दिनेश के साथ चली गयी और हरियाणा में जाकर ईट के भट्टे पर काम करने लगी। दोनो भट्टो पर बनी झुग्गियो में छुपकर वही रहने लगे तथा पुलिस से बचने के लिये अपने पुराने मोबाइल व सिम को तोड़कर फेंक दिया।

अभियुक्तगण का विवरणः

1.रेनू पत्नी राजवीर निवासी नगला जार, थाना इगलास, जनपद अलीगढ वर्तमान पता किराये का मकान, यूसुफपुर चकशाहबेरी, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 45 वर्ष।
2.दिनेश पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम अमृतपुर (भोडा गाँव) थाना सिन्दराऊ हाथरस उम्र करीब 28 वर्ष।

अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 187/2025 धारा 137(2) बीएनएस थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

1.उ0नि0 सुनील कुमार थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर।
2.उ0नि0 राकेश बाबू थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।
3.उ0नि0 सुशील कुमार थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर।
4.है0का0 गुड्डु कुमार थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर।
5.है0का0 हिमांशु थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्धनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×