मांग मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर को लिखे एक पत्र में धर्मार्थ जनसेवा समिति (पंजी0) ने की
Vision Live/Dankaur
निशुल्क नेत्र शिविर के लिए गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन से आंखों की दवाई, एंबूलैंस और डॉक्टर उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। यह मांग मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर को लिखे एक पत्र में धर्मार्थ जनसेवा समिति (पंजी0) ने की है।
धर्मार्थ जनसेवा समिति (पजी0) के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने पत्र में अवगत कराया है कि करीब 24 वर्षो से निशुल्क नेत्र शिविर लगा कर जनता की सेवा की जा रही है। पहले यह निशुल्क नेत्र शिविर ग्राम वैलाना में लगता था और अब कई वर्षो से गौतमबुद्धनगर के ग्राम भट्टा में लगाया जाता है।
उन्होंने कहा कि सितंबर माह में 13 तारीख से यह निशुल्क नेत्र शिवर मार्च माह तक प्रत्येक 13 तारीख को लगाया जाता है। निशुल्क नेत्र शिविर में फ्री दवाई बांटी जाती है और निजी हॉस्पिटलों के डॉक्टरों के सहयोग नेत्रों की निशुल्क जांच कराई जाती है। इसके साथ ही मोतियाबिंद के ऑपरेशन रोटरी क्लब जैसी विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और क्लबों के माध्यम से निशुल्क कराए जाते हैं। उन्हांंने कहा कि सरकारी सहायता के लिए एक पत्र दिनांक 29-05-2024 को जनसुनवाई उ0 प्र0 ऑलाईन संदर्भ में उ0 प्र0 शासन को भी प्रेषित किया जा चुका है। पत्र में धर्मार्थ जनसेवा समिति (पजी0) अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर से मांग की है कि निशुल्क नेत्र शिविर की सहायता के लिए आंखों की दवाई, आंखों के डॉक्टर और एक एंबूलैंस हर माह की 13 तारीख को मुहैया कराई जावे। पत्र की प्रति सीएचसी डाढा चिकित्सा प्रभारी को भी प्रेषित की गई है।