
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ गौतमबुद्धनगर
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अधिवक्ताओं ने आज न्यायालय परिसर में वार्षिक चुनाव को निर्धारित समय पर कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सुबह लगभग 10:30 बजे शुरू हुए इस विरोध में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए और बार काउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा 15 फरवरी तक चुनाव न कराने संबंधी पत्र का विरोध जताया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि बार एसोसिएशन के चुनाव संबंधी अधिकार बार काउन्सिल ऑफ इंडिया या बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश को प्राप्त नहीं हैं। इस सम्बन्ध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा रिट (सी) संख्या 42417/2015 में पारित आदेश पहले से स्थिति स्पष्ट कर चुका है।
धरने में अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि बार काउन्सिल के चुनाव और एसोसिएशन के चुनाव के ओवरलैप का मुद्दा तथ्यात्मक रूप से गलत है, क्योंकि गौतमबुद्धनगर में बार काउन्सिल का चुनाव 21–22 जनवरी 2025 को होना निर्धारित है, जबकि बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 22–23 दिसम्बर 2025 को सम्पन्न हो जाएगा। उन्होंने यह भी प्रश्न उठाया कि जब 13 राज्यों में बार काउन्सिल के चुनाव बिना किसी रोक के हो रहे हैं, तो केवल उत्तर प्रदेश में चुनाव टालना विधि-विरुद्ध है।

धरना स्थल पर अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 21 नवम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे बार सभागार में आमसभा बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें एल्डर्स कमेटी का गठन कर बार का वार्षिक चुनाव नियत समय पर अगले माह सम्पन्न कराया जाएगा।
धरने में बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व अध्यक्ष एड. उमेश भाटी देवटा, पूर्व अध्यक्ष एड. मनोज भाटी (बोडाकी), पूर्व सचिव राव सुनील भाटी, एड. शिव कुमार बैसला, एड. सतेन्द्र नागर, एड. शोभाराम चंदिला, एड. डॉ. राकेश घोड़ी बछेड़ा समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे। आयोजकों के अनुसार कुल मिलाकर लगभग हजारों अधिवक्ताओं की उपस्थिति दर्ज की गई। आयोजकों ने बताया कि धरना दिनांक 19 नवम्बर को भी पूर्व निर्धारित समय 10:30 बजे जारी रहेगा।