नोएडा, ग्रेटर नोएडा की बात छोड भी दें तो सूरजपुर अकेला ऐसा कसबा है जहां करीब 28 गौवंशों की मौत बिजली करंट या फिर जलभराव में फंसने से हो चुकी है
महापंचायत में हिन्दु युवा वाहिनी, कामधेनू गौ रक्षा दल,शिव मंदिर सेवा समिति,सुरजपुर सेवा समिति, ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल,श्री आदर्श रामलीला कमेटी व अन्य सभी संगठन तथा समस्त सूरजपुर ग्रामवासी भाग लेंगे
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
यूपी में परम गौभक्त और गौसेवक महंत योगी आदित्यनाथ की सरकार चल रही है मगर यहां गौवंश और गौमाताएं ही सुरक्षित नही है। हर दिन गौवंश और गौमाताएं सिसक- सिसक कर मर रही है। सडकांं के किनारे गहरे गड्ढो या खुले नालियों या नालियां में गिर गौवंश जान दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के शो विंडो माने जाने वाले गौतमबुद्धनगर की ही बात करें तो यहां आए दिन गौमाताएं और गौवंशों की मौतें हो रही हैं। हालांकि सीएम योगी की ओर से निराश्रित पशु की देखभाल और इनके उचित रखरखाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जाते रहे हैं, मगर अफसरशाही को तो मानो कोई परवाह ही नही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा की बात छोड भी दें तो सूरजपुर अकेला ऐसा कसबा है जहां करीब 28 गौवंशों की मौत बिजली करंट या फिर जलभराव में फंसने से हो चुकी है। गौवंशों की मौत का यह आकंडा वर्ष 2022 से लेकर आज तक वैसे ही डरावना है। यह हाल गौवसेवक सीएम योगी राज का हैं। अभी एक दिन पहले ही सूरजपुर में फिर एक नंदी की मौत बिजली करंट से हुई है। इससे गौरक्षकों के सब्र का बांध टूट गया है। गौतमबुद्धनगर प्रशासन की लापरवाही को लेकर गौरक्षकों की ओर से ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण कार्यालय पर आत्मदाह किए जाने का ऐलान किया गया है।
हिंदु युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष अवनीश सक्सैना उर्फ सोनू भैया और पूर्व दिल्ली प्रदेश मंत्री केडी गुर्जर के नेतृत्व में गौरक्षक सूरजपुर में हो रही गौवंशों की मौतों को लेकर व्यथित है। गत 08 अगस्त-2024 को जब सूरजपुर में नंदी महाराज की बिजली करंट से मौत हुई थी दुखी होते हुए हिंदु युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश निर्वतमान मंत्री केडी गुर्जर ने पुलिस प्रशासन के सामने ही ऐलान किया था कि सूरजपुर में गौवंशों की करीब 28 मौत हो चुकी हैं। जिसके लिए पूरी तरह एनपीसीएल और साथ मेंं ग्रेटर नोएडा प्राधिकारण के अफसर सीधे सीधे जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि यदि गौवंश ही नही बच रहे हैं और जिम्मेदार अफसर एसी कल्चर में मौज कर रहे हैं। इसलिए वे खुद आगामी 14 अगस्त-2024 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करेंगे। केडी गुर्जर ने आत्मदाह की अनुमति के लिए बाकायदा एक पत्र गौतमबुद्धनगर के डीएम के नाम भी लिखा है। वहीं दूसरी ओर हिंदु युवा वाहिनी के आत्मदाह के ऐलान के बाद हिंदु संगठन भी प्रशासन के खिलाफ लामबंद होना शुरू हो गए हैंं। इस कडी में एक बैठक 12 अगस्त-2024 को सूरजपुर के आर्य समाज मंदिर में बुलाई गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं नोएडा पावर कंपनी के विरुद्ध ’12 अगस्त 2024 को शाम 4 बजे,स्थान आर्य समाज मंदिर सूरजपुर में महापंचायत’ हिन्दु युवा वाहिनी, कामधेनू गौ रक्षा दल जैसे हिदुं संगठनों और ग्रामवासी भारी तादाद में भाग लेने जा रहे हैं।
हिंदु युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश निर्वतमान मंत्री केडी गुर्जर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं एनपीसीएलकी घोर लापरवाही से आये दिन कसबे में करंट व जलभराव के कारण हो रही गौवंशो की मृत्यु के गंभीर विषय को लेकर हिन्दु युवा वाहिनीए कामधेनू गौ रक्षा दल व अन्य ग्रामवासियों के द्वारा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, नोएडा पावर कंपनी,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को समाधान हेतु ज्ञापन एवं बार बार प्रार्थना पत्रों के माध्यम से समाधान की मांग की गई थी। किंतु इसके उपरांत आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसलिए दिनांक 8 अगस्त 2024 मै कुलदीप उर्फ केडी गुर्जर ने कोई कार्यवाही न होने से निराश होकर दिनांक ’14 अगस्त 2024’ को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर आत्मदाह करने का निर्णय कर लिया है। उक्त विषय को लेकर समस्त सूरजपुर ग्रामवासियों के साथ विचार विमर्श करके व आगे के आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने के लिए एक महापंचायत सूरजपुर में 12 अगस्त-2024 को बुलाई गई है। इस महापंचायत में हिन्दु युवा वाहिनी, कामधेनू गौ रक्षा दल,शिव मंदिर सेवा समिति,सुरजपुर सेवा समिति, ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल,श्री आदर्श रामलीला कमेटी व अन्य सभी संगठन तथा समस्त सूरजपुर ग्रामवासी भाग लेने जा रहे हैं।