अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए:– दिए की रोशनी ग्रेटर नोएडा में फैली

ग्रेटर नोएडा की सुंदरता को चार चांद लगा रहीं हैं, 100 से ज्यादा दीया लाइटें

आरडब्ल्यूए संग चौपाल कर डार्क स्पॉट को भी खत्म करने की कोशिश

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा को और सुंदर शहर बनाने के लिए प्राधिकरण ने मुहिम शुरू की है। प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्गों , मसलन 105 मीटर रोड, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक के पास, सूरजपुर-कासना रोड, 60 मीटर रोड के लगभग 100 से लोकेशनों पर दीया लाइटें लगवाई हैं।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा को कुछ विशेष लाइटों से सजाने के निर्देश दिये। उन्होंने एसीईओ प्रेरणा सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी। एसीईओ ने प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की टीम के साथ दीया लाइटों को लगवाने का अभियान शुरू किया गया। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख लोकेशनों पर दीया लाइटें लगवाई गईं हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि दीया लाइटें 100 से अधिक जगहों पर लगाई जा चुकी हैं। शाम को अंधेरा होने पर ये लाइटें जल जाती हैं, जिससे इन रास्तों से गुजरने पर शहर और भी सुंदर लगता है। उनका कहना है कि ग्रेटर नोएडा बहुत खूबसूरत शहर है। इसलिए इसे अलग तरह से सजाने की भी जरूरत है।

 

उन्होंने बताया कि सीईओ के निर्देश पर ही चौपाल कार्यक्रम भी शुरू किया गया है, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की टीम आवासीय सेक्टरों में जाकर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से मिलती है। टीम उस सेक्टर में डार्क स्पॉट के बारे में जानकारी लेकर रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को सौंपती है। प्राधिकरण के अधिकारी आरडब्ल्यूए से फोनवार्ता कर डार्क स्पॉट का वेरिफिकेशन करती है। इन डार्क स्पॉट पर लाइटें लगवाई जाएंगी। प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की टीम अब तक सेक्टर ज्यू वन, टू व थ्री, सेक्टर पाई वन व टू, सेक्टर-36, सेक्टर-3, सेक्टर ओमीक्रॉन वन व टू आदि सेक्टर हैं। एसीईओ ने कहा है कि चौपाल अभियान आगे भी जारी रहेगा। ग्रेटर नोएडा के अन्य आवासीय सेक्टरों को भी इससे जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×