
राइड फॉर यूनिटी : सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर फिट इंडिया का ऐतिहासिक अभियान

मौहम्मद इल्यास – “दनकौरी” /गौतमबुद्धनगर / कन्याकुमारी
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित ‘राइड फॉर यूनिटी : कश्मीर से कन्याकुमारी’ साइक्लिंग एक्सपीडिशन ने देश में नया इतिहास रच दिया है। इस 4300 किलोमीटर की कठिन यात्रा को देशभर से आए 150 राइडर्स ने 31 अक्टूबर से 17 नवंबर तक पूरा किया। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से एडवोकेट संजीव वर्मा भी इस दल का हिस्सा रहे, जिन्होंने महज 16 दिन में यह दूरी पूरी कर लोगों को प्रेरित किया है।
कठिन चुनौतियों और लंबी दूरी का साहसिक सफर
एक्सपीडिशन के दौरान राइडर्स ने कई बार 280–300 किलोमीटर की लंबी दूरी एक ही दिन में तय की।
- 1 नवंबर: श्रीनगर से जम्मू — लगभग 280 किमी
- 16 नवंबर: डिंडीगुल से कन्याकुमारी — लगभग 300 किमी
पूरे अभियान में केवल तीन दिन ही ऐसे रहे जब दूरी 200 किमी से कम रही।
इस दौरान पूरा दल सरदार पटेल की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक पहुंचा और वहां उन्होंने लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में कई केंद्रीय अधिकारी और गणमान्य भी मौजूद रहे।

देश के हर राज्य से जुड़े राइडर्स, कई वरिष्ठ साइकिलिस्ट भी शामिल
इस ऐतिहासिक अभियान में भारत के लगभग सभी राज्यों से साइकिल चालक जुड़े।
- 68 वर्षीय मंगला जी (मुंबई)
- 69 वर्षीय कर्नल दत्ता
- 50+ आयु वर्ग के 35–40 अनुभवी राइडर्स
- 6 महिला राइडर्स, जिनमें लुधियाना की मेघा जैन भी शामिल रहीं
कई राइडर्स पूर्व में पेरिस, लंदन सहित अंतरराष्ट्रीय BRM साइक्लिंग इवेंट्स भी कर चुके हैं।
रूट डायरेक्टर संजीव रतन, जो पिछले वर्ष कश्मीर–कन्याकुमारी की यात्रा 13.5 दिन में करने का रिकॉर्ड रखते हैं, इस बार भी पूर्ण ऊर्जा और नेतृत्व के साथ राइड में मौजूद रहे।

गौतम बुद्ध नगर के संजीव वर्मा—कोविड काल से शुरू हुआ सफर, अब बड़ी उपलब्धि
गौतम बुद्ध नगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट वकील एडवोकेट संजीव वर्मा को साइक्लिंग का जुनून कोविड-19 महामारी के दौरान चढ़ा।
धीरे-धीरे यह रुचि उनके लिए जीवन का एक उद्देश्य बन गई और आज वे देश के चुनिंदा अल्ट्रा लॉन्ग-डिस्टेंस साइकिलिस्ट्स में शामिल हैं।
अब तक वे—
- ग्रेटर नोएडा–गोवा,
- ग्रेटर नोएडा–लद्दाख (खार डूंग ला पास)
- दिल्ली–काठमांडू,
- तथा 200, 300, 400, 600 किमी के BRM
कुल 28 बार सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं।

16 दिन, 4300 किलोमीटर—एक प्रेरणादायक उपलब्धि
कन्याकुमारी पहुंचने पर संजीव वर्मा ने विजन लाइव से फोन पर बातचीत में बताया:
“कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4300 किलोमीटर की राइड अत्यंत चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन टीम के सहयोग, अनुशासन और फिटनेस ने इसे सफल बनाया। यह अनुभव जीवनभर याद रहेगा और मुझे नई ऊर्जा देता है।”

जनपद में खुशी की लहर, बधाईयों का सिलसिला जारी
उनकी इस उपलब्धि से न केवल गौतम बुद्ध नगर, बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश गौरवान्वित है। स्थानीय बार एसोसिएशन, साइक्लिंग समुदाय, संगठनों और नागरिकों की ओर से लगातार बधाई संदेश उन्हें प्राप्त हो रहे हैं।