“ना अच्छा बेटा बन पाया, ना ही भाई” लिखकर साइबर कैफे के संचालक ने खुद को गोली से उड़ाया
Vision Live/Greater Noida
थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर स्थित महामेधावाली गली में रहने वाले एक साइबर कैफे के संचालक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार उसने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की है। पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में महामेधा वाली गली में रहने वाले साइबर कैफे संचालक अमन जिसकी उम्र 24 वर्ष है मूल निवासी बेगूसराय बिहार ने मंगलवार दोपहर को अपने घर पर देशी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होने बताया कि पुलिस मृतक के परिजनों से बातचीत कर आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है। एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा है वह अच्छा बेटा और भाई नहीं बन पाया। मौके से घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है। मृतक के परिजनों से बातचीत की जा रही है।