
पुलिस कमिश्नरेट के ग्रेटर नोएडा जोन में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ी, पुलिस हर मोर्चे पर तैनात

📌 क्राइम रिपोर्टर / — गौतमबुद्धनगर
श्रावण मास में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा जोन के जेवर, दनकौर, दादरी समेत प्रमुख मार्गों से गुजरते कांवड़ मार्गों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी बीच पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की टीम हर मोर्चे पर मुस्तैद है — सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि सेवा भाव के साथ मसीहा की भूमिका में।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में एवं अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र की निगरानी में डीसीपी साद मियां खान ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। पुलिस बल यह सुनिश्चित कर रहा है कि श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच कहीं कोई अव्यवस्था न हो और यात्रा पूरी तरह सुगम और सुरक्षित बनी रहे।

इस अवसर पर एडीसीपी सुधीर कुमार, दनकौर कोतवाल मुनेंद्र कुमार सिंह और अन्य अधीनस्थ अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे सहित सभी संवेदनशील प्वाइंट्स पर पैनी निगरानी करते नजर आए।
🔸 कांवड़ शिविरों में ठहरे शिवभक्तों से संवाद कर पुलिस ने उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें आवश्यक सहायता पहुंचाई।
🔸 साफ-सफाई, पेयजल, बिजली जैसी व्यवस्थाओं के लिए तत्काल निर्देश जारी किए गए।
🔸 हर रूट पर CCTV निगरानी, ट्रैफिक कंट्रोल और मेडिकल सहायता की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

ग्रेटर नोएडा जोन की पुलिस सिर्फ निगरानी नहीं कर रही, बल्कि जरूरतमंद भक्तों के लिए मददगार, मार्गदर्शक और संकटमोचक बनी हुई है। श्रद्धालुओं ने पुलिस की इस संवेदनशील भूमिका की सराहना भी की है।