जिला कचहरी में चेंबर आवंटन में धांधली को लेकर आंदोलन कर रहे वकीलों की मेहनत रंग लाई
मौहम्मद इल्यास-“दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में वकीलों के चेंबर आवंटन पर कोर्ट का हथौड़ा चल गया है। इसे वकीलों के आंदोलन की जीत माना जा रहा है। चेंबर आवंटन में धांधली की मांग को लेकर गौतमबुद्धनगर जिला कचहरी में वकील आंदोलन कर रहे थे। वकीलों ने इस बात की मांग जिला न्यायाधीश से भी की थी। जिला न्यायाधीश ने आंदोलन कर रहे वकीलों को भरोसा दिलाया था कि यदि चेंबर आवंटन में तनिक भी मामला गड़बड़ियों से भरा होगा तो तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी( बोडाकी) ने बताया कि मा जनपद न्यायाधीश द्वारा वर्तमान बार कार्यकारिणी द्वारा उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों को दरकिनार कर फर्जी चैम्बर आवंटन प्रक्रिया को निरस्त करते हुए मा० उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश दिनांकित 16-11-2023 के अनुपालन में कमेटी बनाकर पुन: चैम्बर आवंटन प्रक्रिया नये तरीक़े से शुरू करने के आदेश पारित किए है ।
आंदोलन कर रहे वकीलों ने वर्तमान बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी पर चैंबर आवंटन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। चेंबर आवंटन को निरस्त किए जाने का फैसला आ जाने से ऐसे वकीलों में खुशी की लहर दौड़ गई है जिन्हें चेंबर नहीं मिल पाए थे और लगातार चैंबर दिलाए जाने की मांग की जा रही थी।