Vision Live/ Greater Noida
जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में निरूद्ध बंदियों के गुणो एवं व्यक्तित्व सुधार हेतु नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज इंस्टीटयूट ऑफ मेनेजमेंट के द्वारा ‘इंण्डिया विजन फाउडेशन के सहयोग से प्रोजेक्ट साकार का आयोजन किया गया। जिला कारागार के कौशल विकास केन्द्र में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत जीएल बजाज की टीम ने खाना बनाना एवं वाहन धुलाई का प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी कैदियों को अपराध से दूर रखते हुए उनके व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास करना था ताकि ये सभी बंदी कारागार से रिहाई के पश्चात मुख्य धारा से जुड़कर अपनी आजीविका आसानी से कमा सकें। कार्यक्रम में उन 18 पुरुष बंदियों को प्रशिक्षित किया गया जिनकी रिहाई आगामी तीन से चार महिनों में होनी है। इस अवसर पर कारागार प्रशासन की ओर से जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह, जेलर जे० पी० तिवारी, उपकारापाल सुनील दत्त मिश्रा, उपकारापाल शिशिर कान्त कुशवाह, जीएलबीआईएमआर की डायरेक्टर डॉक्टर सपना राकेश, इण्डिया विजन फाउंडेशन की डायरेक्टर मोनिका धवन, डॉ० अरविंद भट्ट, डॉ० पुनीत मोहन, प्रोफेसर भावना भारद्वाज , रेनू नाग, रवि श्रीवास्तव, मिथुन प्रताप सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे। कारागार प्रशासन ने इस आयोजन के लिए जीएल बजाज शिक्षण संस्थान और इण्डिया विजन फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। अंत में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले बंदियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये I