जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस का ‘वैचारिक विजय मार्च’

जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस का ‘वैचारिक विजय मार्च’ — नोएडा में कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा, बताया राहुल गांधी की वैचारिक जीत

मौहम्मद इल्यास-” दनकौरी“/नोएडा
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में अट्टा पीर चौराहे से ‘जाति जनगणना होकर रहेगी’ के उद्घोष के साथ “वैचारिक विजय मार्च” का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के निर्णय का स्वागत किया और इसे नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की वैचारिक जीत बताया।

मार्च का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने इसे पिछड़ों, दलितों, वंचितों और शोषितों के सामाजिक अधिकारों की ऐतिहासिक जीत करार दिया। उन्होंने कहा, “यह केवल कांग्रेस की वैचारिक विजय नहीं है, बल्कि देश की सामाजिक न्याय की लड़ाई का महत्वपूर्ण पड़ाव है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस संकल्प के साथ जातिगत जनगणना की माँग उठाई, यह निर्णय उसी संघर्ष का प्रतिफल है।”

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा, “जाति जनगणना कांग्रेस पार्टी के लिए कोई नया मुद्दा नहीं है, यह हमारी विचारधारा का मूल तत्व रहा है। श्री राहुल गांधी ने लगातार संसद और अन्य मंचों पर इसकी वकालत की है। केंद्र सरकार ने अंततः दबाव में आकर यह निर्णय लिया है। यदि वह पीछे हटती है, तो कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना निश्चित रूप से कराई जाएगी।”

महानगर कांग्रेस नोएडा के अध्यक्ष मुकेश यादव ने अपने संबोधन में कहा, “यह निर्णय दर्शाता है कि राहुल गांधी एक दूरदर्शी नेता हैं। उन्होंने जब-जब सरकार को चेताया है, तब-तब उसे झुकना पड़ा है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि यह निर्णय महज़ जुमला बनकर न रह जाए।”

मार्च के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि भले ही यह निर्णय आगामी चुनावों के मद्देनज़र लिया गया हो, परंतु कांग्रेस इसे एक चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम मानती है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं में अजय चौधरी, दुष्यंत नागर, मुकेश शर्मा, पुरुषोत्तम नागर, गौतम अवाना, निशा शर्मा, धर्म सिंह बाल्मीकि, श्रुति कुमारी, पवन शर्मा, लियाकत चौधरी, नीरज लोहिया, रिज़वान चौधरी, फिरे नागर, ललित अवाना, कल्पना सिंह, संदीप नागर, गौतम सिंह, रमेश बाल्मीकि, सतेंद्र शर्मा, चरण सिंह यादव, यतेंद्र शर्मा, सुबोध भट्ट, महाराज सिंह नागर, अशोक पंडित, आर० के० प्रथम, ओमकार राणा, राजकुमार भारती, राजकुमार शर्मा, मोहित भाटी एडवोकेट, हैप्पी भाटी, मोहम्मद तनवीर, रमेश यादव, दयाशंकर पांडेय, जावेद खान, सुमन राम, डॉ० सीमा, धीरे सिंह, सचिन भाटी, रूपेश भाटी, हसमत राणा, सतीश कुमार, शिवा, राज, पारस, बिन्द्र नागर, गौरव नागर, गोल्डी, के० के० भाटी, गजन प्रधान, अक्षय शर्मा, लितेश बत्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×