बिजली और खाद की किल्लत को लेकर किसानों की आवाज बनी कांग्रेस, गौतमबुद्ध नगर में जोरदार प्रदर्शन


मौहम्मद इल्यास-“दनकौरी”/गौतमबुद्धनगर
खरीफ की फसलों की बुआई के लिए समुचित बिजली आपूर्ति और यूरिया व डीएपी खाद की भारी किल्लत से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता डाढा गोलचक्कर से पैदल मार्च करते हुए तहसील सदर पहुंचे और उपजिलाधिकारी सुश्री चारुल यादव को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी ने कहा,

“गौतमबुद्ध नगर में बारिश सामान्य से भी कम हुई है। किसान वैकल्पिक सिंचाई साधनों पर निर्भर हैं, पर बिजली की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। अगर समीक्षा बैठक के दौरान भी बिजली गुल हो जाती है, तो यह सरकार किसानों को क्या बिजली देगी?”

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करेंगे।

यूरिया-डीएपी की भारी किल्लत
किसान कांग्रेस के जिला चेयरमैन गौतम अवाना ने कहा कि सरकार की नीतियां पूंजीपतियों के हित में हैं और किसान दिन-ब-दिन शोषण का शिकार हो रहे हैं।

“खाद के लिए किसान सहकारी समितियों के बाहर घंटों लाइन में लगते हैं, फिर भी खाली हाथ लौटते हैं। इससे न केवल उनकी फसलें बल्कि जीवन यापन भी प्रभावित हो रहा है।”

अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन धर्म सिंह बाल्मीकि ने कहा:

“आज कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज बनकर सड़कों पर उतरी है। हम उनकी हर लड़ाई में उनके साथ हैं। सरकार को अब जिम्मेदारी लेनी होगी।”

इस अवसर पर महाराज सिंह नागर, विजय नागर, नीरज लोहिया, रिज़वान चौधरी, पुनीत मावी, रूबी चौहान, तनवीर अहमद, सचिन भाटी, भूपेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy