लापरवाह और कामचोर अफसरों की शिकायत सीएम दरबार पहुंची

निशुल्क नेत्र चिकित्सा
निशुल्क नेत्र चिकित्सा

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सरकारी मद्द और पुलिस की माकूल सुरक्षा न दिलाए जाना अफसरों के गले की फांस बना

धर्मार्थ जनसेवा समिति ( पजी0 ) दनकौर ने गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की दनकौर पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री से की

निशुल्क नेत्र शिविर दनकौर
निशुल्क नेत्र शिविर दनकौर

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर के ऐसे अफसर, जो लापरवाह और कामचोर हैं, उनकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी के दरबार में पहुंच गई है। यह ताजा मामला गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग से जुडा है। धर्मार्थ जनसेवा समिति ( पजी0 ) दनकौर ने गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की दनकौर पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। धर्मार्थ जनसेवा समिति ( पजी0 ) दनकौर करीब 25 वर्षो से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करती चली आ रही है।

फिलहाल यह निशुल्क नेत्र शिविर दनकौर क्षेत्र के ग्राम भट्ठा के उदय गार्डन में हर महीने की 13 तरीख को आयोजित किया जाता है। निशुल्क नेत्र शिविर में निशुल्क दवा का वितरण और साथ ही मोतिया बिंद के ऑपरेशन रोटरी क्लब और लॉयंस क्लब के सहयोग से करवाए जाते हैं। साथ ही नेत्र शिविर के संचालन मे विभिन्न समाजसेवी और स्वंयसेवी संगठनों के अलावा निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की भी मद्द ली जाती है। जिसका फायदा गौतमबुद्धनगर जनपद ही नही बल्कि बुलंदशहर, अलीगढ, हाथरस, मथुरा, हापुड और हरियाणा राज्य तक के गरीब व बेसहारा लोग उठाते हैं।

गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग
गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के संचालन में सरकार की मद्द लिए जाने के लिए धर्मार्थ जनसेवा समिति ( पजी0 ) दनकौर के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने एक पत्र दिनांक 29-05-2024 को मुख्यमंत्री को जनसुनवाई पोर्टल के जरिए भेजा। तत्पश्चात गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग और साथ ही पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से पत्र के द्वारा भरोसा दिलाया गया कि निशुल्क नेत्र शिविर में अपेक्षा के अनुरूप मद्द और पुलिस की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग के इस आश्वासन को याद दिलाने के लिए दिनांक 05-08-2024 को फिर पुनः धर्मार्थ जनसेवा समिति( पजी0 ) की ओर से पत्र सीएमओ गौतमबुद्धनगर और साथ ही दिनांक 10-08-2024 को भी पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के संबंधित थाना दनकौर कोतवाली को भी पुलिस की सुरक्षा दिलाए जाने हेतु एक पत्र दस्ती दिया गया।

गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर

मुख्यमंत्री को पत्र में यह भी अवगत कराया गया है कि धर्मार्थ जनसेवा समिति( पजी0 ) दनकौर के तत्वाधान में संचालित किए जाने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का सत्र 13 सितंबर से लेकर 13 मार्च के बीच अनुकूल समय के दौरान आयोजित किया जाता है। निशुल्क नेत्र शिविर की शुभारंभ तिथि 13 सितंबर-2024 को गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कमिश्नरेट की ओर से स्वास्थ्य व पुलिसकर्मियों ने आकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री मान ली थी। इसके बाद यानी 13 सितंबर-2024 से आगे 13 अक्टूबर-2024 और फिर 13 नवंबर-2024 की निर्धारित तिथियों में यथावत नेत्र शिविरों का आयोजन किया गया, किंतु न तो गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी मद्द मिल पाई और न ही सरकारी डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी पहुंच पाया।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट

यही हाल गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट का भी रहा है। थाना दनकौर कोतवाली की ओर से भी कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नही की गई और न ही कोई पुलिसकर्मी पहुंच पाया। धर्मार्थ जनसेवा समिति ( पजी0 ) दनकौर के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री को भेज गए पत्र में मांग की है कि गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कमिश्नरेट के लापरवाह व कामचोर अफसरों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर हेतु आंखों के डॉक्टर, एंबूलैंस,दवाईंयां तथा पुलिस की माकूल सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जावे। पत्र की प्रतियां मुख्यमंत्री के अलावा प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, उपजिलाधिकारी सदर तहसील गौतमबुद्धनगर, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, डीसीपी ग्रेटर नोएडा और मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर को भी प्रेषित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×