मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सीएम योगी गौतमबुद्धनगर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। वैसे मंहत योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के ऐसे सीएम है जो कु0 मायावती के बाद सबसे ज्यादा गौतमबुद्धनगर में आते रहे हैं। इस बार सीएम योगी लोकसभा चुनावों के मद्दनेजर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के लिए आयोजित होने वाल प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। भाजपा गौतमबुद्धनगर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की एक बैठक भाजपा ज़िला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा प्रभारी अनिल शिसोदिया व लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी रहे। बैठक आगामी लोकसभा चुनाव व संगठनात्मक कार्यों को लेकर आयोजित की गयी। बैठक में लोकसभा प्रभारी अनिल शिसोदिया व लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी ने बताया कि आगामी 30 मार्च को लोकसभा प्रबुद्ध सम्मेलन जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ योगी दोपहर 2 बजे जीएल बजाज कॉलेज ग्रेटर नोएडा में प्रबुद्ध वर्ग के शिक्षक वकील, पत्रकार, डॉक्टर, इंजीनियर आदि प्रबुद्धजनों के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे और 3 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी/ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ज़िला मुख्यालय पर नामांकन करेंगे। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने बैठक को सम्बंधित करते हुए कहा कि 27 मार्च व 28 मार्च को बूथ पर टिफ़िन मीटिंग का आयोजन होगा, जिसमे सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता जन प्रतिनिधि टिफ़िन भोजन साथ साथ करके बूथ पर बैठक करेंगे। इस अवसर पर मुख्यरूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, लोकसभा सह संयोजक राकेश राणा, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, बिजेंद्र प्रमुख, दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग ,सुनील भाटी, धर्मेन्द्र कोरी, सेवानन्द शर्मा, पवन नागर, मीडिया प्रभारी प0 कर्मवीर आर्य, रवि जिन्दल, दीपक दुलेहडा, वरुण धीमान, जगभूषण गर्ग, सुनील आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।