गांवों की पहचान बन रहे साफ-सुथरे तालाब

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/  ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की निजी भागीदारी संग चलाई गई मुहिम रंग ला रही है। डाबरा और जैतपुर गांव के तालाबों की सूरत अब पूरी तरह बदल चुकी है। पहले कूड़े से अटे पड़े ये तालाब अब साफ पानी और चारों ओर हरियाली के बीच गांव की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

तालाबों के जीर्णोद्धार की पहल
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर गांवों में तालाबों की सफाई और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। ‘पॉन्ड मैन’ रामवीर तंवर की टीम और प्राधिकरण ने मिलकर डाबरा व जैतपुर तालाब की सफाई, पौधरोपण और संरक्षित क्षेत्र का विकास किया। तालाब किनारे पीपल, नीम, बरगद और नींबू जैसे पौधे लगाए गए हैं, जो आने वाले समय में हरियाली का खूबसूरत नजारा देंगे।

अब तक की उपलब्धि
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कुल 281 तालाबों में से 194 तालाबों की सफाई हो चुकी है। इनमें 41 तालाब निजी भागीदारी से साफ हुए हैं। शेष तालाबों की भी सफाई जल्द की जाएगी। जहां अतिक्रमण है, वहां प्रशासन की मदद से तालाबों को मुक्त कराकर उनका जीर्णोद्धार होगा।

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस का बयान
👉 “तालाब न सिर्फ भूजल स्तर को बनाए रखते हैं बल्कि जलीय जीव-जंतुओं का जीवन भी सुरक्षित करते हैं। साफ-सुथरे तालाब गांव की खूबसूरती बढ़ाते हैं और लोग इनके चारों ओर सैर-सपाटा कर सकते हैं। प्राधिकरण लगातार NGO और निजी भागीदारी के साथ तालाबों को संवारने का काम करता रहेगा। हम सभी सामाजिक संगठनों से अपील करते हैं कि इस मुहिम में सहयोग दें और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ-सुंदर शहर बनाने में भागीदार बनें।”

श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy