
ग्रेटर नोएडा में वैश्य समाज की सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का भव्य प्रतीक बना नया भवन


मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा निर्मित श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन समारोह आज गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। समारोह का आयोजन समाज की एकता, परंपरा और सेवा भाव को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया, जिसने सभी उपस्थितजनों को प्रेरणा और गौरव का अनुभव कराया।
समिति के संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया कि यह भवन वैश्य समाज की वर्षों पुरानी भावना और एकता का प्रतीक है। भवन का निर्माण समाज के विभिन्न वर्गों के सहयोग से संपन्न हुआ है और यह सर्व समाज के उपयोग के लिए खुला रहेगा।
मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा,
“श्री महाराजा अग्रसेन भवन ग्रेटर नोएडा के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। यह भवन केवल वैश्य समाज के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एकता, समर्पण और सेवा भावना का केंद्र बनेगा।”
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
- महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण
- स्मारिका/पत्रिका का विमोचन
- समाजसेवी कार्यों और संगठनात्मक प्रयासों के लिए प्रेरणास्पद वक्तव्य
मुख्य अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन को एक कुशल शासक, समाजसेवी और अर्थनीति के प्रणेता के रूप में याद करते हुए कहा कि उनके सिद्धांत आज भी देश की आर्थिक नींव का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि
डॉ. महेश शर्मा, अतुल गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, धीरेंद्र सिंह, तेजपाल नागर, डॉ. हर्षवर्धन, विष्णु मित्तल, दिनेश गोयल, अजय महावर, सुनीता दयाल, गोपालशरण गर्ग, हरेंद्र अग्रवाल, पी.के. गुप्ता, घनश्याम झावेरी, अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि समारोह में उपस्थित रहे।

समिति के प्रमुख कार्यकर्ता एवं सदस्य
मनोज गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, सौरभ बंसल, सर्वेश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, मुकुल गोयल, राकेश सिंघल, नवीन जिंदल, मोनू जेवर, अमित गोयल, आलोक गोयल, ब्रजमोहन गोयल, राजेश गुप्ता, लक्ष्मण सिंघल, आशीष गुप्ता, अनिल सिंघल, विजय अग्रवाल, अतुल जिंदल, रवि गर्ग, कपिल गुप्ता, पीयूष गोयल, आदित्य अग्रवाल, गिरीश जिंदल, कमल बंसल, अशोक अग्रवाल, गौरव गोयल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, बी.बी. गुप्ता, अनिल तायल समेत समाज के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।