
नरेश उत्तम पटेल को सौंपा सुझाव पत्र, रुचि वीरा से महिलाओं के मुद्दों पर हुई चर्चा

–मौहम्मद इल्यास -“दनकौरी” / नई दिल्ली–
किसानों, गरीबों, मजदूरों और महिलाओं से जुड़े अहम मुद्दों को संसद में उठाने की अपील लेकर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश सचिव चौधरी शौकत अली चेची के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसदों से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले फतेहपुर लोकसभा से सांसद एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान चौधरी शौकत अली चेची ने एक सुझाव पत्र सौंपते हुए किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को संसद में मजबूती से उठाने का अनुरोध किया।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुरादाबाद से सांसद श्रीमती रुचि वीरा से भी मुलाकात की और महिलाओं के उत्पीड़न व अन्य सामाजिक विषयों को सदन में उठाने की मौखिक अपील की। दोनों सांसदों ने आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संसद में प्रभावी ढंग से उठाएंगे।
इस मौके पर चौधरी शौकत अली चेची के साथ साजिद भाटी तिल बेगमपुर, गुड्डू अली चेची, और उनकी सुपुत्री शुबुल अली चेची भी मौजूद रहे।

चौधरी शौकत अली चेची ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ती आई है, और इस बार संसद सत्र में भी यही उम्मीद की जा रही है कि इन आवाजों को मजबूती से उठाया जाएगा।