G-20 सम्मेलन की ग्रेटर नोएडा में तैयारियांः- एंट्री प्वाइंट को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए देरी पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जताई
ग्रेटर नोएडा शहर को पांच नए बिजलीघर इस वर्ष मिल जाएंगे
Vision Live/ Greater Noida
ग्रेटर नोएडा को इस साल पांच बिजलीघर मिल जाएंगे। ये बिजलीघर इसी दिसंबर से मिल जाएंगे। इन बिजलीघरों से वर्तमान के साथ ही भविष्य की जरूरतें भी पूरी हो सकेंगी। दरअसल, ग्रेटर नोएडा शहर का तेजी से औद्योगिक नगरी के रूप में विस्तार हो रहा है। नई औद्योगिक इकाइयां निरंतर लग रही हैं। ग्रेटर नोएडा डाटा सेंटर हब के रूप में भी विकसित हो रहा है। रिहायश का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। ग्रेटर नोएडा ईस्ट के साथ ही ग्रेनो वेस्टी की बहुमंजिला इमारतों में निवासियों की तादात तेजी से बढ़ रही है। संस्थागत सेक्टर भी विकसित हो रहे हैं। इससे ग्रेटर नोएडा एरिया में बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ रही है। बिजली की भविष्य की मांग को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण पांच नए बिजलीघर और उनकी लाइनें बनवा रहा है। यूपीपीटीसीएल इन बिजलीघरों का निर्माण कर रहा है। 220 केवी के तीन बिजलीघर जलपुरा, डिपो स्टेशन व नालेज पार्क-5 में बन रहे हैं। 132 केवी के दो बिजलीघर सेक्टर-इकोटेक 8 व 10 में बन रहे हैं। इन सभी बिजलीघरों का निर्माण तेजी से चल रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एसीईओ आनंद वर्धन के साथ इन बिजलीघरों के निर्माण की समीक्षा की, जिसमें यूपीपीटीसीएल और प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के इंजीनियर मौजूद रहे। यूपीपीटीसीएल की टीम ने प्रत्येक बिजलीघरों के निर्माण की ताजा स्थिति से अवगत कराया। सीईओ ने अगस्त से लेकर दिसंबर तक इन बिजलीघरों का कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया। प्राधिकरण की टीम को इन बिजलीघरों का कार्य शीघ्र पूरा कराने में हर संभव सहयोग करने का निर्देष दिया। इसके अलावा 400/220/132 केवी का एक सबस्टेशन अमरपुर में बनना है।
सीईओ ने इस बिजलीघर का काम भी शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। ये सभी बिजलीघर गैस इंसुलेटेड सिस्टम (जीआईएस) पर आधारित हैं। इन बिजलीघरों के बन जाने से ग्रेटर नोएडा में अगले दस साल तक के लिए बिजली की जरूरत आसानी से पूरी हो सकेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन बिजलीघरों का निर्माण तय समय में ही पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीईओ ने जी-20 सम्मेलन को देखते हुए शहर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाने के कार्यों की भी समीक्षा की। सीईओ ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों से जुड़े कार्यों को आगामी जुलाई तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।
सीईओ रितु माहेश्वरी ने छंटाई मशीन वाहनों को हरी झंडी दिखाई
ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में अब पेड़ों की छंटाई की शिकायतें जल्द दूर हो सकेंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छंटाई के लिए तीन मशीनें खरीद ली हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस बेड़े में बहुत जल्द दो और मशीनें शामिल हो जाएंगी। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में पेड़ों की छंटाई समय से न हो पाने की शिकायतें लगातार मिल रहीं थीं। सीईओ की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि ट्रिमिंग मशीनें नहीं हैं। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की मशीनों से काम चलाया जा रहा है। सीईओ ने उद्यान विभाग को 10 ट्रिमिंग मशीनें खरीदने पर अपनी सहमति दे दी। उद्यान विभाग ने तीन ट्रिमिंग मशीनें मंगा ली हैं। प्रत्येक मशीन की कीमत करीब 22.50 लाख रुपये है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एसीईओ आनंद वर्धन के साथ इन तीनों मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन मशीनों से ट्रिमिंग का काम कम समय में हो सकेगा। निवासियों की तरफ से की गई शिकायतों को शीघ्र निपटाया जा सकेगा। वहीं, सीईओ के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पेड़ों की छंटाई के लिए एक जून से अभियान शुरू कर दिया है। उद्यान विभाग ने सेक्टरवार 15 जून तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले दिन एनएच-24 लिंक रोड, टेकजोन फोर, डेल्टा वन और स्वर्णनगरी में पेड़ों की छंटाई की गई, जबकि दो जून को एनएच-24 लिंक रोड, टेकजोन फोर, ज्यू सेकेंड और स्वर्णनगरी में पेड़ों की छंटाई की जाएगी।
सम्राट मिहिरभोज पार्क (सिटी पार्क) जैसा पार्क ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी विकसित करने के निर्देश
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने उद्यान विभाग को ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिरभोज पार्क (सिटी पार्क) जैसा पार्क ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी विकसित करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने सिटी पार्क में लाइट एंड साउड शो बनाने के भी निर्देश दिए हैं। सीईओ ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों से जुड़े कार्यों को जुलाई तक पूरे करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा की। सीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी तेजी से बढ़ी है, लेकिन वहां कोई भी थीम पार्क अभी तक विकसित नहीं किया गया। उन्होंने उद्यान विभाग को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए सिटी पार्क जैसा थीम पार्क विकसित करने के निर्देश दिया। मॉडल ग्रीन बेल्ट व पार्क को विकसित करने को कहा है। सीईओ ने सिटी पार्क में लाइट एंड साउड शो भी बनाने को कहा है। ग्रेटर नोएडा को और हरा-भरा बनाने के लिए सीईओ ने मानसून के दौरान बृहद पैमाने पर पौधरोपड़ करने के निर्देश दिए। सीईओ ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को जुलाई तक हर हाल में पूरा करने को कहा हैै।
सीईओ ने कहा कि इस बड़े आयोजन से पहले सभी ग्रीन बेल्ट ओर पार्क को दुरुस्त कर लिया जाए। सेंट्रल वर्ज व रोड साइड ग्रीनरी को मेनटेन करने के निर्देश दिए हैैं। जुलाई माह के अंत तक ग्रेटर नोएडा की सभी रोटरी को सौंदर्यीकृत करने का लक्ष्य दिया है। सभी एंट्री प्वाइंट को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए डिजाइन बनवाकर कार्य शुरू कराने में देरी पर कड़ी नाराजगी जताई। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा में हरियाली के रखरखाव से जुड़े कर्मचारियों की अटेंडेंस का भी रिव्यू किया। उन्होंने उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि अगर कोई कॉन्ट्रैक्टर तय संख्या से कम कर्मचारी लगाता है तो तगड़ी पेनल्टी लगाएं।