जाट कौम के खेत खलिहान से लेकर सीमा पर जवान के रूप में योगदान के कारण ही जय जवान जय किसान का नारा लगा- के.पी मलिक
Vision Live/Greater Noida
सेक्टर पाई-1 स्थित स्वर्ण पैलेस में जाट समाज ग्रेटर नोएडा की तरफ़ से भव्य दीपावली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जाट समाज ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष रनवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी के राज्य मंत्री ,वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के.पी.मलिक व विशिष्ट स्थिति के रूप में ऋषिपाल सिंह एमएलसी अलीगढ़, सादाबाद के विधायक प्रदीप चौधरी एवं अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष रहे। मुख्य अथिति के.पी मलिक ने जाट समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि मेहनतकश जाट कौम के खेत खलिहान से लेकर सीमा पर जवान के रूप में योगदान के कारण ही जय जवान जय किसान का नारा लगा ।
प्रसिद्ध लोक गायक नरदेव बैनीवाल ने जाट समाज के महापुरुषों के ऊपर रागिनी सुना कर जोश भर दिया। समाज के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा जाट समाज की वेबसाइट का अनावरण किया गया । महासचिव गजेंद्र अत्री ने कार्यकारिणी का परिचय करवाया। कार्यक्रम का संचालन डा.जितेंद्र सिंह एवं डॉ प्रीति चौधरी ने किया। इस अवसर पर चन्द्रकिरण सिंह ,उदयवीर श्योरान ,जगदीश पाल,अनिल चौधरी,मोहित प्रमुख, हरप्रसाद सिंह,जुगेंद्र तालान, वीरेंद्र पूनिया, मनोज चौधरी , विनोद प्रधान आदि सदस्य उपस्थित रहे।