छठ महापर्व “बिहार पूर्वांचल परिवार” द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा
Mohammad Ilyas-Dankauri/Greater Noida
दीपावली खत्म होते ही छठ महापर्व को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2 में शिवालिक होम्स एवम डिजाइन आर्क ई होम्स सोसाइटी के मध्य स्थित शिवालिक होम्स पार्क में विगत 4 वर्षों के भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व “बिहार पूर्वांचल परिवार” द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। बिहार पूर्वांचल परिवार ने इस महापर्व की तैयारी पूरे जोरों से शुरू कर दिया है। छठ घाट की साफ सफाई , मरम्मत,पेंटिंग एवम पार्क की साफ सफाई का कार्य शुरू हो चुका है। यहां के निवासी पवन दुबे ने कहा कि लोग इसके लिए शिवालिक होम्स के बगल वाले पार्क में तैयारियों की शुरुआत में लग गए हैं। वर्तमान में छठ महापर्व केवल यूपी-बिहार तक सीमित ना होकर देश विदेश में प्रवासी भारतीयों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2 एरिया में बड़ी संख्या में बिहार पूर्वांचल को लोग रहते हैं,जो यहां भी छठ पर्व को बड़ी ही आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाते रहे हैं और अब समय के साथ-साथ यह और भी बड़े पैमाने पर आयोजित होने लगा है। शैलेन्द्र ने कहा कि पूर्वांचलियों के इस महापर्व में किसी प्रकार की असुविधा और कमी न रह जाए इसके लिए हम लोगों ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। बिहार पूर्वांचल परिवार के सदस्य शैलेश ओझा, परुणेंदु कुमार, राकेश कर्ण, रुपेश सिंह, रवि दुबे, हिमांशु और सूरजपुर साइट सी के सोसायटी के अन्य निवासियों द्वारा छठ घाट को तैयार करने का काम शुरू कर दिया है।