बलात्कार पीडिता को धमकाने का मामला डीजीपी दरबार पहुंचा

तुम्हारी भलाई इसी में है कि फैसला कर लो वरना अंजाम बुरा होगा

बलात्कार पीडिता
बलात्कार पीडिता

दनकौर कसबा का यह मामला जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर में चल रहा है

जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर
जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर

 मामले में विवेचक द्वारा आरोप पत्र भी कोर्ट भी दाखिल किया जा चुका है और गवाही हेतु विचारधीन है

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

घर में घुस कर बलात्कार किया गया। दनकौर कसबा का यह मामला जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर में चल रहा है। इस मामले में विवेचक द्वारा आरोप पत्र भी कोर्ट भी दाखिल किया जा चुका है और गवाही हेतु विचारधीन है। आरोपी द्वारा पीडिता को डरा धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिख कर की गई है।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लिखे गए पत्र में पीडिता ने अवगत कराया है कि पहले घर में घुस कर बलात्कार किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्र भी दाखिल कर दिया है और गवाही होने वाली है। ताकि इस मामले में सजा न हो जाए आरोपी की ओर से नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। पत्र में अवगत कराया गया है कि गत दिनांक 24-12-2023 को करीब रात्रि 9.00 बजे घर पर दो अज्ञात व्यक्तियों से दरवाजा खुलवाया और जबरदस्ती घर में घुसकर धक्का मारते हुए तमंचा के बल पर सभी को डरा धमका कर गंदी गंदी गालियां देते हुए धमकी दी कि साली हमारे खिलाफ गवाही दी तो तेरे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। तुम्हारी भलाई इसी में है कि फैसला कर लो वरना अंजाम बुरा होगा।

दनकौर कसबा का यह मामला
दनकौर कसबा का यह मामला

साथ ही जाते.जाते उन्होंने बोला कि अगर पुलिस में खबर करने की कोशिश की तो बच्चों को स्कूल से उठावा कर काम तमाम कर देंगे। पीडिता ने डीजीपी से पत्र में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पत्र की प्रतियां डीएम गौतमबुद्धनगर, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, डीआईजी मेरठ, एसएचओ दनकौर, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और महिला अयोग नई को भी प्रेषित की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×