भट्टा गाँव में दबंगों का तांडव, घर में घुसकर युवक को पीटा


पीड़ित जुनैद का आरोप – जान से मारने की दी धमकी, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

यदि ऐसा कोई मामला है तो निश्चित रूप से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा:-  सुधीर कुमार

  मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/गौतमबुद्धनगर
थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम भट्टा में रहने वाले युवक जुनैद पुत्र असगर पर गाँव के ही कुछ दबंगों ने उसके घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी भेजी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे पीड़ित और उसका परिवार बेहद डरे और सहमे हुए हैं।

पीड़ित के अनुसार, दिनांक 28 अप्रैल 2025 की रात करीब 10:16 बजे वह अपने घर में आराम कर रहा था, तभी गाँव के ही राहुल पुत्र कमरूद्दीन, हासिम, साहिल पुत्र ताज मोहम्मद और उनके रिश्तेदार मोसिन ने दरवाजे में लात मारकर जबरन घर में घुसपैठ की। उन्होंने न सिर्फ गालियाँ दीं, बल्कि लाठी-डंडों और लोहे के फरसे से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित का प्राथमिक इलाज ग्राम डाढा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

जुनैद ने बताया कि यदि मौके पर मौजूद ग्रामीण गुलफाम पुत्र असमर, अमीना, पक्षी असगर आदि बीचबचाव न करते, तो हमलावर उसे जान से मार देते। जाते समय हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की और भविष्य में जान से मारने की धमकी भी देकर गए।

घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी (ईवेंट आईडी: P30042507047P, वाहन संख्या: UP32DG3734PRV), लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। थाना दनकौर में बार-बार शिकायत करने के बावजूद विपक्षियों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई।

जुनैद का कहना है कि आरोपी खुलेआम गाँव में घूम रहे हैं और पुलिस की उदासीनता से उनका मनोबल और बढ़ गया है। पीड़ित ने इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री, डीजीपी प्रशांत कुमार तथा गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में जब एडीसीपी सुधीर कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा, “यदि ऐसा कोई मामला है तो निश्चित रूप से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×