बिहारी लाल इंटर कॉलेज चौराहे की पुलिस चौकी के पास देर तक रहा हंगामा
Vision Live/Dankaur
थाना दनकौर कोतवाली के तहत कसबा के बिहारी लाल इंटर कॉलेज चौराहे की पुलिस चौकी के पास एक दुकानदार की पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दनकौर कस्बा स्थित बिहारी लाल इंटर कॉलेज चौराहे की पुलिस चौकी के पास शुक्रवार की रात दबंगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। घटना में पीड़ित दुकानदार को चोटें आई हैं। दुकानदार का कहना है कि कई लोगों ने मिलकर पिटाई की और उनके रुपये भी लूट लिए। घटना के बाद काफी देर तक सड़क पर हंगामा रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। पीड़ित की ओर से इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कसबा निवासी शीशपाल प्रजापति की बिहारी लाल इंटर कॉलेज चौराहे की पुलिस चौकी के पास रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। रोज की तरह वह शुक्रवार को भी अपनी दुकान पर बैठे थे। आरोप है कि ऊंची दनकौर मोहल्ला निवासी करीब 20 लोग उनकी दुकान में घुस गये और मारपीट करते हुए दुकान से बाहर चौराहे पर खींच लाये। इस दौरान सभी नही मिलकर उन्हें बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपितों द्वारा दुकान में रखे कुछ रुपये भी लूट लिये गये।
कुछ देर तक आरोपित उनकी पिटाई करते रहे। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी और वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया यह भी गया है कि देर तक पुलिस चौकी के पास हंगामा होता रहा, लेकिन पुलिस चौकी से अंदर से कोई पुलिसकर्मी निकल कर नही आया। वहीं पीड़ित को बचाने के लिए अन्य दुकानदार पहुंच गये जिन्हें देखकर आरोपित भाग खड़े हुए। पीड़ित द्वारा आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।