
करीब 8900 वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण से मुक्त, 18 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि बचाई गई
मौहम्मद इल्यास – “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार शाम बिसरख ऐमनाबाद स्थित खसरा संख्या 225 पर अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 8900 वर्ग मीटर अर्जित भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस भूमि की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये आंकी गई है।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन. जी. रवि कुमार को सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त क्षेत्र में प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा है। सीईओ के निर्देश पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सुमित यादव ने वर्क सर्किल-3 की टीम को त्वरित जांच के आदेश दिए।

जांच में सूचना की पुष्टि होने के बाद बुधवार सायं वर्क सर्किल-3 प्रभारी राजेश कुमार निम के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम में मैनेजर रोहित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
अतिक्रमणकारियों द्वारा आरएमसी प्लांट, चारदीवारी और कमरों के निर्माण की तैयारी की जा रही थी, जिसे जेसीबी मशीनों की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।

एसीईओ सुमित यादव ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण सहन नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करता रहेगा।