
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई ,अवैध कॉलोनी काटने की कोशिश नाकाम

मौहम्मद इल्यास – “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को बिसरख गांव के डूब क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 25 हजार वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। प्राधिकरण की टीम ने अवैध कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे कालोनाइज़रों पर बुलडोज़र चलाया।
सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, एसीईओ सुमित यादव ने चेतावनी दी कि बिना प्राधिकरण अनुमति अथवा नक्शा पास कराए निर्माण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि भूमि खरीदने से पहले प्राधिकरण से जानकारी जरूर प्राप्त करें।
जीएम ए.के. सिंह ने बताया कि बिसरख गांव के डूब क्षेत्र (खसरा संख्या 112 व 113) में अवैध कॉलोनी बसाने की कोशिश हो रही थी। प्राधिकरण की टीम ने तीन जेसीबी और दो डंपर की मदद से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस, प्रशासन और पीएसी की मौजूदगी में करीब दो घंटे तक चली।

प्राधिकरण ने साफ किया कि अधिसूचित एरिया में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।