अंसल गोल्फ लिंक में आर-2 रोड की सर्विस रोड पर फ्लैटों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के अवैध रूप से बने रैंप को तोड़ दिया
Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने अंसल गोल्फ लिंक में आर-2 रोड की सर्विस रोड पर फ्लैटों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के अवैध रूप से बने रैंप को तोड़ दिया है। अवैध रैंप बनाने वालों को खुद से न तोड़ने पर प्राधिकरण की तरफ से कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-4 के सीनियर मैनेजर नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण कर्मियों का दस्ता मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के आर-टू रोड की सर्विस रोड की तरफ अंसल लिंक रोड के बाहरी एरिया में बने फ्लैटों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के पास पहुंचा। प्राधिकरण कर्मियों ने बुल्डोजर का इस्तेमाल कर आवासीय व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध रूप से बने रैंप को तोड़ दिया। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी साथ रहे। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की तरफ से इन लोगों को पूर्व में ही नोटिस जारी कर दी गई थी, जिसमें तीन दिन में अवैध रैंप को खुद से तोड़ने की हिदायत दी गई थी, लेकिन अवैध रैंप को नहीं हटाया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने प्राधिकरण की तरफ से यह अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है। सर्विस रोड पर अवैध रैंप बन जाने से ड्रेनेज सिस्टम और सीवर की निकासी में दिक्कत आ रही है। इस कार्रवाई के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मैनेजर सुरेंद्र भाटी, जेई हरेंद्र सहित अन्य प्राधिकरण कर्मी मौजूद आदि मौजूद रहे।