ब्रेकिंग न्यूज़ — गौतमबुद्धनगर में डीएम का ताबड़तोड़ एक्शन!

**🔥
“60 BLO  पर चला हंटर… प्रशासन में मच गया सन्नाटा!”


मौहम्मद इल्यास-“दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही करने वालों पर जिला प्रशासन ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 बीएलओ और 7 सुपरवाइजरों पर FIR दर्ज करा दी है।
डीएम मेधा रूपम की सख्त चेतावनी के बाद भी आदेशों की अनदेखी करने वाले अधिकारी अब कानूनी शिकंजे में आ चुके हैं।

📅 04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक चल रहे नामावली पुनरीक्षण अभियान में सुस्ती, उदासीनता और रिपोर्टिंग में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच के बाद प्रशासन ने एक झटके में बड़ा एक्शन ले लिया।

👇 तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कार्रवाई की रनिंग डिटेल 👇

🔴 62-दादरी विधानसभा
उप जिलाधिकारी सदर की जांच में
32 बीएलओ + 1 सुपरवाइजर दोषी
थाना ईकोटेक-1 ग्रेटर नोएडा में FIR दर्ज

🔴 61-नोएडा विधानसभा
उप जिलाधिकारी दादरी की रिपोर्ट
11 बीएलओ + 6 सुपरवाइजर पर कार्रवाई
थाना दादरी में FIR दर्ज

🔴 63-जेवर विधानसभा
उप जिलाधिकारी जेवर की संस्तुति
17 बीएलओ पर मुकदमा
थाना जेवर में FIR दर्ज

डीएम मेधा रूपम का साफ संदेश:
👉 “निर्वाचन कार्य में लापरवाही नहीं चलेगी… आदेश तोड़ोगे तो सीधे FIR होगी।”

इस कड़क कार्रवाई ने पूरे जिले के निर्वाचन तंत्र में हड़कंप मचा दिया है।
बाकी कर्मचारियों में भीअब सतर्कता बढ़ गई है क्योंकि प्रशासन ने पहली बार इतने बड़े पैमाने पर एक ही दिन में एक्शन लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy