प्रेमिका को लेकर हुए विवाद में कातिल बना दोस्त
Vision Live/Greater Noida
प्रेमिका को लेकर हुए विवाद में कातिल बना दोस्त, सलाख़ों के पीछे पहुंच गया है। उसने अपने साथी की हत्या इसलिए कर दी थी, क्योंकि मृतक उसकी प्रेमिका के साथ बात करता था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें मृतक की प्रेमिका और उसके दोस्त भी शामिल हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
गौरतलब है कि आरोपी चिराग चौधरी उर्फ काकू, मनु उर्फ अभिनव प्रताप सिंह और दूसरी आरोपी हर्षिता उर्फ हर्षी आपस में अच्छे दोस्त थे और एक ही मकान में रहते थे। काकू और हर्षी के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन हर्षी कुछ दिनों से मृतक यतिन शर्मा से भी से भी बातचीत कर रही थी, जिससे काकू को शक होने लगा था। काकू को यह डर था कि कहीं हर्षी उसे छोड़कर यतिन के साथ न चली जाए। 12 दिसंबर 2024 को हर्षी का जन्मदिन था और चारों ने मिलकर पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी के दौरान काकू को अपने साथी यतिन से विवाद हुआ, जो प्रेमिका को लेकर था। गाली-गलौच और झगड़े के बाद काकू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर यतिन की हत्या कर दी। उन्होंने किचन के चाकू से यतिन के सीने में वार कर उसकी हत्या की। बता दें दोनों दोस्त अलीगढ़ के रहने वाले थे, और बीटा प्लाजा में एक कैफ़े चलाते थे यानी बिजनेस पार्टनर भी थे।पुलिस ने इनसे हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, मृतक की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
पुलिस ने आरोपियों का विवरण साझा किया
1:-चिराग चौधरी उर्फ काकू (पुत्र अमित कुमार चौधरी) – निवासी एडीए कॉलोनी, थाना सासनी गेट, जनपद अलीगढ़
2. मनु उर्फ अभिनव प्रताप सिंह (पुत्र उमेश प्रताप सिंह) – निवासी ईशानगर, थाना सासनी गेट, जनपद अलीगढ़
3. हर्षिता उर्फ हर्षी (पुत्र तरुण बिग) – निवासी पल्लवपुरम, थाना पल्लवपुरम, जनपद मेरठ