गलगोटिया यूनिवर्सिटी में रक्तदान-175 यूनिट रक्त एकत्रित

रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर

Vision Live/Greater Noida

गलगोटियास विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग एजुकेशन ने परोपकारिता की संस्कृति को बढ़ावा देने और समुदाय की भलाई में योगदान देने के लिए आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों और संकाय सदस्यों दोनों को इस नेक कार्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना था, जिससे सहानुभूति, सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव के मूल्यों को मजबूत किया जा सके। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो लगाये गये रक्तदान शिविर में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प में 175 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

रो0 डॉ0 के के शर्मा ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक नोएडा में रक्त की कमी चल रही थी, जिसे दूर करने के लिये गलगोटिया यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार  नितिन शर्मा से अनुरोध करने पर उन्होंने यूनिवर्सिटी कैम्पस में रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति प्रदान की। रोटरी क्लब के सहयोग से लगाये गये शिविर में 175 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्र हुआ। क्लब अध्यक्ष रो0 अतुल जैन ने बताया कि रक्तदान के लिये छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिला सभी ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया कैम्प में 55 बच्चे कम हीमोग्लोबिन के कारण रक्तदान नही कर सके।

रोटरी क्लब के सहयोग
रोटरी क्लब के सहयोग

कुलपति के. मलिकार्जुन बाबू ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में छात्र दाताओं के योगदान की सराहना की और सामुदायिक कल्याण के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। गलगोटियास विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो.अवधेश कुमार; ने कहा कि देश के युवाओं में इस प्रकार की परोपकार की भावना का होना राष्ट्र के कल्याण के लिये बहुत ही ज़रूरी है।  गलगोटियास विश्वविद्यालय की संचालन निदेशक, आराधना गलगोटिया ने रक्तदान शिविर में छात्रों की परोपकारी भावना को देखकर ह्रदय से बहुत प्रसन्न व्यक्त की। सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में सामुदायिक सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला और रक्तदान शिविरों के आयोजन की सराहना की और जीवन बचाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका की ओर इशारा किया। इस नेक कार्य में रोटरी कल्ब ग्रेटर नोएडा की पूरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गलगोटियास विश्वविद्यालय रोटरी कल्ब के प्रेसिडेंट नकुल जैन, सौरभ बंसल और अतुल जान  का ह्रदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता है।

रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर

डीन प्रोफेसर (डॉ.) लेखा बिष्ट ने समुदाय की भलाई के लिए समर्पित रूप से भाग लेने के लिए छात्रों की हार्दिक सराहना की।  स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की एसोसिएटिड प्रो० डाक्टर सोनिया सिंह ने गहरा विश्वास व्यक्त किया कि गलगोटिया विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर संस्थान के मूल मूल्यों का प्रतीक है, जो समाज की भलाई के लिए सहानुभूति, एकता और निस्वार्थ सेवा की संस्कृति को बढ़ावा देता है। कैम्प में नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की डीन लेखा विष्ट, अरविंद जैन व सोनिया सिंह का विशेष सहयोग रहा। कैम्प में रो0 सौरभ बंसल, रो0 अमित राठी, रो0 ऋषि अग्रवाल, रो0 संजय गर्ग, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 राहुल शर्मा, रो0 सरदार रंजीत सिंह (मणि) व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate
<p>can't copy</p>
×