बिलासपुर चेयरमैन श्रीमती लता चौधरी के प्रतिनिधि व पति संजय सिंह चेची उर्फ संजय भैया तुगलपुर की ’’विजन लाइव’’ से खास बातचीत
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
बिलासपुर चेयरमैन श्रीमती लता चौधरी तमाम विकास परियोजनाओं के सहारे एक नया उदाहरण प्रस्तुत करना चाहती हैं। बिलासपुर चेयरमैन श्रीमती लता चौधरी के प्रतिनिधि व पति संजय सिंह चेची उर्फ संजय भैया तुगलपुर से ’’विजन लाइव’’ ने कसबे की विकास परियोजनाओं को मूर्त रूप में लाने के मुद्दे पर बातें की। ’’विजन लाइव’’ से खास बातचीत के दौरान बिलासपुर चेयरमैन श्रीमती लता चौधरी के प्रतिनिधि व पति संजय सिंह चेची उर्फ संजय भैया तुगलपुर ने साफ किया है कि कसबे के विकास के लिए कई विकास परियोजनाएं हैं, जिनके मूर्त रूप में आने से एक नई मिशाल कायम होगी।
उन्होंने कहा कि कूडा डिस्पोजल डंपिंग ग्राउड यानी एमआरएफ सेंटर अब जल्द ही मूर्त रूप में आएगा, जिसके लिए कुछ मशीनें आनी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर कसबे में नई कलौनियों में रास्तो को पक्का बनवाया जाना है और पानी व बिजली की सुविधाएं मुहैया कराई जानी है। कसबे के कई सीसी रोड बनवाए जाएंगें। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की भूमि पर पहले से ही माफिया कब्जा किए हुए है। भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान में नगर पंचायत लगी हुई है और जिसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा0 भीमराव अंबडेकर पार्क और बूढे बाबा के मेला स्थल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कूडा डिस्पोजल यानी एमआरएफ सेंटर जहां मशीनों के जरिए शोधन किया जाएगा। डपिंग ग्रांउड बिलासपुर में साफ साफाई को गति मिलेगी और वहीं कूडे का रिसाईकिलन हो सकेगा। पेयजल की व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि शहर में पानी की टंकी का मुद्दा पुराना है। यह पानी वर्षो से पहले बनी चुकी है मगर शहरवासियों को आज तक एक बूंद पानी तक नही मिला है। इस पानी की टंकी के लिए शासन प्रशासन से लगातार पत्रव्यहार किया जा रहा है। यदि यह पुरानी पानी की टंकी शुरू नही हो पाती है, तो उचित स्थल का चयन कर नई पानी टंकी का निमार्ण कराया जाएगा। बिलासपुर कसबे में नई पानी की टंकी का निमार्ण करवा कर, डोर- टू- डोर पेयजल की आपूर्ति किया जाना पहली भी प्राथमिकता है।