
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, जल आपूर्ति और सीवर व्यवस्था सुधारने पर जोर
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल संरक्षण को लेकर सक्रिय हो गया है। प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को जल एवं सीवर विभाग की समीक्षा बैठक की और स्मार्ट मीटर परियोजना को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने जल विभाग को स्मार्ट मीटर योजना का टेंडर शीघ्र जारी करने को कहा।
इस परियोजना पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है। स्मार्ट मीटर के माध्यम से पानी की खपत पर निगरानी रखते हुए अनावश्यक बर्बादी को रोका जाएगा।

गर्मी में जल खपत बढ़ने के मद्देनज़र विशेष निर्देश
एसीईओ ने गर्मियों में जल की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए जल आपूर्ति नेटवर्क को सुदृढ़ करने और सीवर लाइन के ओवरफ्लो को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कहीं ओवरफ्लो की शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
गंगा जल और एसटीपी परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश
प्रेरणा सिंह ने गंगा जल परियोजना और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रस्तावित एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के कार्यों को भी प्राथमिकता पर लेकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों की उपस्थिति
समीक्षा बैठक में ओएसडी अभिषेक पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक गुरविंदर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक विनोद शर्मा एवं वर्क सर्कल प्रभारी प्रभात शंकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।