बडा खुलासाः–तिलपता से लेकर 130 मीटर रोड तक काट दी अवैध कालौनी

काटी कालौनी
काटी कालौनी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित ऐरिया में करीब 100 बीघा जमीन पर काटी कालौनी

अवैध कालौनी
अवैध कालौनी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निचले स्तर के अधिकारी इस पूरे खेल में शामिल बताए गए

अवैध कालौनी-3
अवैध कालौनी-3

प्लाट पर कब्जा किए जाने के लिए एक गैंग सक्रिय, मौके पर कब्जा नही होने से खरीद्दार परेशान

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित ऐरिया में करीब 100 बीघा भूमि पर कालौनी काट दी गई है। तिलपता कर्णवास गांव में यह अवैध कालौनी काट कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मास्टर प्लान तक को ठेंगा दिखाया जाया रहा है। तिलपता से शुरू हुई यह अवैध कालौनी अब 130 मीटर रोड तक भी जा पहुंची हैं। कालोनाईजरों द्वारा 130 मीटर रोड की ग्रीन बेल्ट तक को नही बख्शा जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निचले स्तर के अधिकारी इस पूरे खेल में शामिल बताए गए हैं।

तिलपता गांव में दादरी रोड से शुरू हुई यह अवैध कालौनी गोविंद एन्कलेव अब 130 मीटर रोड तक बसाई जा चुकी है। खास बात यह है कि कालोनाईजर प्लाट काट कर उडन छू हो रहे हैं और दूसरी ओर एक गैंग ऐसा सक्रिय है जो लोगांं को उनके प्लाटों पर कब्जा नही करने दे रहा है। तिलपता गांव से ही इस गैंग मे कई मूल काश्तकार भी शामिल हैं। रजिस्ट्री किसी नंबर की गई है तो कब्जा किसी नंबर का दिया गया है। कई लोग ऐसे भी हैं जो खरीदने के बाद छोटे प्लाटों की चाहरदीवारी कर बाहर चले गए थे अब उनके प्लाटों पर कब्जा नही दिया जा रहा है। इन छोटे प्लाटों पर सक्रिय गैंग कब्जा कर रहा है। जब क्रेता कालोनाईजर से इन तमाम बातो की शिकायत करते हैं तो उन्हें कोई भी संतोषजनक जवाब नही मिल पा रहा है। खाता संख्या 67 के खसरा नंबर 795/0.2990 है0 में से 0.0084 से विक्रेता बलवीर पुत्र धनपाल निवासी ग्राम आकिलपुर जागीर का नाम खारिज करके क्रेता नेहपाल सिंह पुत्र खडगा निवासी ग्राम लडपुरा तहसील व जिला गौतमबुद्धनगर का नाम दर्ज हुआ। इसी तरह से 0,0083 है0 क्रेता सत्यवीर सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम भंगेल बेगमपुर नोएडा का नाम दर्ज हुआ। गत दिनांक 18-04-2016 को विक्रेता बलवीर पुत्र धनपाल निवासी आकिलपुर जागीर मु. कागजात मनोज कुमार पुत्र ईश्वरी प्रसाद नि. आर जैड ए-3/6 बी, गली न. ए दुर्गा पार्क न्यू दिल्ली, मु. कागजात का नाम खारिज करके क्रेता श्रीमती शीला सिंह पत्नी सुनील सिंह राणा नि.म.न. 497 चौहान मौहल्ला खादर, सरिता बिहार दिल्ली व सुलेखा पुत्री बीरबल नि. डी.-1/47 शिव दुर्गा विहार, लक्करपुर, सूरजकुंड फरीदाबाद, हरियाणा का नाम बतौर बैनामा दर्ज हो गया। इस तरह के दर्जनों मामले प्रकाश में आए हैं। रजिस्ट्री जिन नंबरों की हुई हैं उन पर कब्जा नही दिया जा रहा है और जहां कब्जा दिया गया है वह किसी दूसरे के नाम पर हैं। कृषि योग्य यह भूमि जिन काश्तकारों ने कालोनाईजर को बेची थी, सक्रिय गैंग के साथ प्लाटों पर कब्जा किए जाने पर लगे हुए हैं। काटी जा रही अवैध कालौनी के इस खेल में काश्तकार, कालोनाईजर, प्लाट खरीदने वाले लोग, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निचले स्तर के अधिकारी शामिल हैं, मगर बडा नुकसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ही हो रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित ऐरिया में इस तरह से बसाई जाने वाली अवैध कालौनियों से मास्टर प्लान वाकई गडबडा जाता है और दूसरी ओर प्राधिकरण को विभिन्न स्रोतों से होने वाली आय में भी बडा धक्का लगता है।

तिलपता गोल चक्कर से लेकर 130 मीटर रोड तक दिखाई देनी लगी है, बडी भयावह स्थितिः सुखवीर सिंह आर्य

तिलपता कर्णवास के निवासी जो मूल भूत सुविधाआेंं और विकास किए जाने के लिए अंदोलन कर आवाज बुलंद करते रहे हैं, प्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य से इस बारे में सवाल किया गया कि बगैर प्लानिंग के इस तरह काटी जा रही कालौनियों से क्या स्थिति भयावह नही हो जाएगी? उन्होंने बताया कि अवैध कालौनियां काटी जा रही है और जो अब 130 मीटर तक भी पहुंच चुकी है।

सुखवीर सिंह आर्य
सुखवीर सिंह आर्य

130 मीटर रोड की ग्रीन बैल्ट की ओर मकानों के गेट बनाए जा रहे हैं। ऐसा ही चलता रहा तो फिर 130 मीटर रोड और ग्रीन बैल्ट पर कब्जा नही होगा, इस बात की क्या गारंटी है? शासन, प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण यदि शीघ्र ही नही चेता तो यहां बडी भयावह स्थिति हो जाएगी। अभी से तिलपता गोल चक्कर से लेकर 130 मीटर रोड तक बडी भयावह स्थिति दिखाई देनी लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×