
थाना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनावली गांव में महिला की संदिग्ध मौत का मामला

क्राईम रिपोर्टर/ग्रेटर नोएडा
चिता से पहले ही पुलिस ने महिला के शव को छीन लिया और पोस्टर्माटम के लिए ले गई। महिला की मौत घरेलू कलह के कारण की हुई। पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि महिला की मौत फांसी से हुई है और लोग गुपचुप तरीके से दाह संस्कार में लगे हुए हैं। पुलिस चिता से पहले ही महिला के शव को ले आई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनावली गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली कि मोनू की पत्नी की मौत फांसी लगा लिए जाने से हुई है। महिला के शव का गुपचुप तरीके से दाह संस्कार किया जा रहा है। पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची और चिता पर जाने से पहले ही महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस का कहना है कि मृतका समेत दो बहने कौंडली गांव से यहां ब्याही थीं। मामूली कहासुनी हुई कि महिला ने अपने को कमरें में बंद कर कुंडी लगा ली और फंदे पर लटक गई। करीब 15 साल पहले मोनू और उसके भाई की शादी हई थी। मृतका 2 बच्चों की मां रही है। पुलिस का कहना है कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है, शिकायत के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।