बडी खबरः- ग्रेटर नोएडा में लक्कडबग्गा की खबर से दहशत फैली

लक्कडबग्गा
लक्कडबग्गा

किसानों को लक्कडबग्गा जैसे किसी जानवर के पैरों के निशान तक भी मिलें

ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा

वनविभाग की टीम को भी दनकौर और कासना क्षेत्र में लोगांं ने पिंजरा लिए हुए घूमते हुए देखा

लक्कडबग्गा
लक्कडबग्गा

खबर लिखे जाने के समय तक लक्कडबग्गा जैसे किसी जानवर की खबर की वनविभाग से कोई पुष्टि नही हो पाई है, मगर वहीं ग्रेटर नोएडा में कासना और दनकौर क्षेत्र के लोगों में पूरी दहशत फैली 

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

लक्कडबग्गा की खबर से ग्रामीणांं में दहशत फैल रही है। ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र मेंं लक्कडबग्गा के होने की खबर मिली है। किसानों के खेतों पर कुत्तें ठिकाने छोड कर जा चुके हैं। यहां तक की किसानों को लक्कडबग्गा  जैसे किसी जानवर के पैरों के निशान तक मिलें हैं। जब कि गांव के बुजुर्ग भी लक्कडबग्गा के आने की खबर को लेकर चर्चा कर रहे हैं। वनविभाग की टीम को भी दनकौर और कासना क्षेत्र में लोगांं ने पिंजरा लिए हुए घूमते हुए देखा है।

तुगलपुर हल्दौना गांव निवासी शौकत अली चेची के खेत कासना नहर के डूब क्षेत्र में हैं। करीब 4 दिन पहले शौकत अली चेची जब खेतों पर गए थे तो वहां पर रहने वाला कुत्तों का झुंड गायब था और साथ ही ट्यूबवैल का केबिल कटा हुआ पाया गया था। किसान शौकत अली चेची ने सोचा कि कुत्तों ने ही केबिल काट दिया होगा। इसके बाद फिर किसान शौकत अली चेची दिनांक 01 अक्टूबर-2024 को खेतों पर गए तो वही माजरा था कि कुत्तों का झुंड वहां से गायब है और साथ ही दांतों जैसे निशान से केबिल कटा हुआ था। इसके साथ ही जंगली जानवर जैसे पैरों के निशान भी दिखाई दे रहे थे। इसी दिन खेतों से जब किसान शौकत अली चेची कासना गांव में एक बुजुर्ग महिला की तेहरवीं कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां पर एक साथी किसान से इस बात का जिक्र किया।

ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा
लक्कडबग्गा
लक्कडबग्गा

साथी किसान से शौकत अली चेची को बताया कि जंगल मेंं लक्कगबग्गा घूम रहा है। साथी किसान ने शौकत अली चेची को यह भी बताया कि करीब 5 दिन पहले ही लक्कडबग्गा ने खेतों पर देखभाल कर रहे किसान राकेश सिंह पर भी हमला बोल दिया था। राकेश सिंह कासना गांव से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई फाई डा अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास के पास खेतों पर मूंजी आदि फसल की देखभाल के लिए आया था। बताया गया है कि लक्कडबग्गा ने राकेश सिंह पर हमला कर दिया। झट से किसान राकेश सिंह ने पेड पर चढ कर जान बचाई। जब कि लक्कडबग्गा पेंट के एक हिस्से को मुंहू से फाड कर ले गया। वहीं दूसरी ओर चूहडपुर गांव में महाशय करीब 62 वर्षीय और धारा उर्फ धर्म करीब 70 वर्षीय को भी लक्कडबग्गा के आने की खबर पर चर्चा करते हुए सुना गया। चूहडपुर गांव के इन बुजुर्गो ने ग्रामीणों को बताया कि उन्होंने खुद लक्कडबग्गा को यहां घूमते हुए देखा है। दनकौर में एक स्कूली छात्र ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि वनविभाग की टीम पिंजरा लिए हुए घूम रही है, इस टीम को उन्होंने दनकौर से झाझर रोड की ओर जाते हुए देखा था। एक छोटी एंबूलैंस में पिंजरा जैसा कुछ रखा हुआ था। खबर लिखे जाने के समय तक लक्कडबग्गा जैसे किसी जानवर की खबर की वनविभाग से कोई पुष्टि नही हो पाई, मगर वहीं ग्रेटर नोएडा में कासना और दनकौर क्षेत्र के लोगों में पूरी दहशत फैली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×