बडी खबरः–नोएडा की खाकी पर फिर दाग

पुलिस रिश्वतखोरी
पुलिस रिश्वतखोरी

थाना फेस थर्ड पुलिस रिश्वतखोरी के मामले में घिरी

थाना फेस थर्ड पुलिस
थाना फेस थर्ड पुलिस

एक युवक के अवैध हिरासत में रखने और साथ ही रिश्वत 10,00,000/-रूपये मांगने के आरोप पुलिस पर लगाएः- पीडित पक्ष के अधिवक्ता मनीषपाल सिंह

पीडित पक्ष के अधिवक्ता मनीषपाल सिंह
पीडित पक्ष के अधिवक्ता मनीषपाल सिंह

गौतमबुद्धनगर की जिला अदालत का  पुलिस कमिश्नर को आदेश

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

थाना फेस थर्ड पुलिस रिश्वतखोरी के मामले में घिरती हुई नजर आ रही है। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना बिसरख पुलिस के कैब चालक से 7 हजार लूटने का मामला अभी ठंडा नही हुआ कि नोएडा के थाना फेस थर्ड पुलिस पर जांच की लटक गई है। एक युवक के अवैध हिरासत में रखने और साथ ही रिश्वत 10,00,000/-रूपये मांगने के आरोप पुलिस पर लगाए गए हैं। गौतमबुद्धनगर की जिला अदालत ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया है कि इस प्रकरण में संबंधित पक्ष के बयान दर्ज कर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट

ललितपाल पुत्र राजपाल सिंह निवासी छिजारसी, सेक्टर-63 नोएडा में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। 9 मई-2024 करीब 5.30-6.30 बजे के बीच करीब 4-5 अज्ञात लोगों ने ललितपाल का दुकान से अहपरण कर लिया। इस दौरान में दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे तोड दिए एवं डीवीआर तथा 10-15 मोबाइल जो रिपेयरिंग के लिए आए थे, उन्हें भी लूट कर ले गए। ललित पाल के भाई रविंद्र पाल ने इस मामले की सूचना दूसरे दिन डायल 112 लखनउ पर वाट्अप चैट के जरिए दी। ललितपाल के पडोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि अपहरण करने वाले 4-5 व्यक्ति थे। ललितपाल का भाई रविंद्र पाल इस मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी बहलोलपुर व छिजारसी पर गया, मगर पुलिस के स्तर से कोई को कार्यवाही नही गई। आखिर एक दिन बाद 11 मई-2024 को परिवार के लोगों को पता चला कि ललितपाल नोएडा थाना फेस थर्ड की पुलिस की अभिरक्षा में हैं। पीडित पक्ष के अधिवक्ता मनीषपाल सिंह ने बताया कि जब परिजनों ने पुलिस थाने जाकर संपर्क किया तो ललितपाल को छोडने के बदले 10,00,000/-रूपये की मांग की गई। पुलिस की मांग पूरी न हुई तो फिर 12 मई-2024 को चालान कर दिया गया।

गौतमबुद्धनगर की जिला अदालत
गौतमबुद्धनगर की जिला अदालत

इस मामले में मनीषपाल सिंह एडवोकेट ने यह भी बताया कि कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए दिनांक 9 मई-2024 से लेकर 12 मई-2024 तक की थाना फेस थर्ड नोएडा की सीसीटीवी फुटेज एवं प्रार्थी/अभियुक्त/पीडित मोबाइल नं.8700257653 एवं उसके भाई के मोबाइल नं. 9818337413 की लोकेशन एवं कॉल डिटेल (सीडीआर)  की आख्या से तलब किए जाने की गुहार लगाई। न्यायलय सिविल जज (सी0 डि0)एफ.टी.सी. गौतमबुद्धनगर ने पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को आदेश दिया है कि प्रकरण में संबंधित के बयान दर्ज कर जांच निष्पादित करवाएं और न्यायालय को आख्या प्रेषित करें।

One thought on “बडी खबरः–नोएडा की खाकी पर फिर दाग

  1. हम मनीष पाल जी के प्रति अपनी गहरी आभार व्यक्त करते हैं। उनके जैसे समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ वकील हमारे देश के कानूनों और न्याय प्रणाली पर विश्वास बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए हम उनकी सराहना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×