बडी खबरः–टॉय शोरूम में घुस कर 32 हजार की लूट

टॉय शोरूम
टॉय शोरूम

टॉय व्यापारी की पगडी और बाल पकड कर घसीटा

एडीसीपी अशोक कुमार
एडीसीपी अशोक कुमार

लूटपाट जैसी कोई घटना नही लग रही है, टॉय की खरीद्दारी को लेकर जरूर कोई विवाद हुआ है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही हैः- अशोक कुमार एडीसीपी

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना बीटा-2 कोतवाली के तहत एक टॉय  (खिलौना)  शोरूम में करीब 2 दर्जन बदमाश घुस आए। इन बदमाशों ने पहले सेल्स बॉयज के साथ मारपीट की और जब टॉय शोरूम मालिक बचाने के लिए आया तो उसे पकड कर बुरी तरह से पीटा गया। इसके बाद बदमाश करीब 32 हजार रूपये लूट कर फरार हो गए। टॉय शोरूम मालिक ने इस मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी है। पुलिस कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।

थाना बीटा-2 कोतवाली, साईट-4, एमएसएक्स मॉल में गजदीप सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी सेक्टर जीटा-1, ग्रेटर नोएडा का एक टॉय शोरूम हैं। गत 26 दिसंबर-2024 की रात्रि करीब 8.35 बजे करीब 2 दर्जन लोग आ धमके। इन लोगों ने पहले एक खिलौना खरीदा और फिर सेल्स बॉयज प्रिंस बाल्मिकी और भूपेंद्र को धमकाने लगे।

गजदीप सिंह
गजदीप सिंह

टॉय शोरूम मालिक जब सेल्स बॉयज को बचाने के लिए आया तो हमलावरों ने उसे भी बुरी तरह से पीटा और कैश काउंटर से करीब 32 हजार रूपये लूट कर फरार हो गए। टॉय शोरूम मालिक गजदीप सिंह की पगडी और बाल पकड कर घसीटा गया। टॉय शोरूम मालिक गजदीप सिंह ने बताया कि शोरूम का सारा तोड दिया और रखे हुए 32.700 रूपये लूट लिए। जब हमलावरों का विरोध किया गया तो धार्मिक मान मर्यादा की प्रतीक पगडी और बाल पकड कर घसीटा गया।

टॉय शोरूम मालिक
टॉय शोरूम मालिक

सेल्स बॉय प्रिंस बाल्मिकी ने बताया कि हमलावरों ने जाति सूचक शब्दों में गालियां देते हुए उन्हें बुरी तरह से पीटा और जिससे उनके सिर में भी चोट आई है। तत्पश्चात इस मामले पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है, मगर पुलिस तहरीर बदलवा कर आरोपियांं को बचाने में  लगी हुई है। इस मामले को लेकर जब एडीसीपी अशोक कुमार से बात की गई, तो उन्हांंने बताया कि लूटपाट जैसी कोई घटना नही लग रही है, टॉय की खरीद्दारी को लेकर जरूर कोई विवाद हुआ है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×