बड़ी खबर:- लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भाजपा ने नोटिस थमाया

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / लखनऊ

उत्तर प्रदेश के लोनी विधायक को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर सरकार और पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आलोचना को लेकर बुरे फंसते हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओं नोटिस थमा दिया है। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष  भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने लोनी से भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री  गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि  उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा विधायक  नन्दकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है । कारण बताओ नोटिस में भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है कि पिछले कुछ समय से आपके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है एवं आपके वक्तव्यों व कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा जी के निर्देशानुसार आपको सूचित किया जाता है कि इस पत्र प्राप्ति के 7 दिन के अन्दर स्पष्टिकरण दें, कि क्यों न आपके विरुद्ध आनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाए।

भाजपा के उत्तर प्रदेश आलाकमान द्वारा कारण बताओं नोटिस थमा दिए जाने से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को एक तरफ कुआं और दूसरी तरफ खाई वाली स्थिति पैदा होनी शुरू हो गई है। देखना यह है कि लोनी से भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने कदम पीछे खींचते हैं? या फिर पार्टी नेतृत्व के सामने घुटने टेकने वाली स्थिति पैदा हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×